महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आस्था की डुबकी लगाई

महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आस्था की डुबकी लगाई

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, महाकुंभ में राष्ट्रपति संगम में पूजा अर्चना करने के साथ ही अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. राष्ट्रपति डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र भी जाएंगी. देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान किया था.

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में ‘जन महासागर’ देखते ही बन रहा है। लगातार श्रद्धालुओं का रैला महाकुंभ और संगम स्नान की ओर बढ़ता देखा जा रहा है। इसी बीच तमाम नामी दिग्गज हस्तियां भी पवित्र संगम स्नान को पहुंच रही हैं। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रयागराज पहुंच महाकुंभ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। उन्होंने संगम पर पूजा-अर्चना-आरती भी की। इस दौरान साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की भी मौजूदगी रही।

पक्षियों को दाना खिलाकर संगम में डुबकी लगाई

बतादें कि, प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संगम घाट पर प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाते हुए नजर आईं। एक नाव पर सवार होकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ पक्षियों को दाना खिला रहीं थीं। इसके बाद उन्होंने संगम उतरकर पवित्र स्नान किया। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनके स्वागत व अभिनंदन के लिए पहुंचे थे.

5 फरवरी को PM मोदी ने संगम स्नान किया

इससे पहले 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे थे और महाकुंभ आकर संगम में पवित्र स्नान किया था। संगम स्नान से पहले पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गंगा नदी में नौकाविहार करते और महाकुंभ मेला क्षेत्र में आए लोगों का अभिवादन करते नजर आए थे। वहीं इसके बाद जब पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई तो इस दौरान पीएम के हाथ-गले में रुद्राक्ष की माला थी। वह संगम में खड़े रहकर माला फेरते रहे और जप करते रहे। साथ ही संगम में सूर्य देव की पूजा-अर्चना भी की। इस बीच पीएम के आसपास SPG कमांडोज़ और पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा रहा।

ध्यान रहे कि, इससे पहले हाल ही में 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकुंभ आए थे और पत्नी के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई थी। जबकि इससे पहले 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ पहुंचे और संगम स्नान किया। जबकि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संगम में स्नान किया था। वहीं हाल ही में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गुजरात सीएम, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा संगन स्नान कर चुके हैं।

वहीं 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई है। इसके अलावा अरबपति गौतम अडानी ने अपने परिवार के साथ संगम में स्नान किया था। इसके अलावा अरबपति गौतम अडानी भी अपने परिवार के साथ संगम में स्नान कर चुके हैं। फिलहाल, प्रयागराज के महाकुंभ संगम में देश-दुनिया से कई हस्तियां पहुंच रहीं हैं। विदेश से भी कई लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।

तीर्थराज प्रयागराज में आस्था और अध्यात्म के महासंगम ‘महाकुंभ’ का नजारा और श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय है। महाकुंभ में आस्था और निष्ठा का अद्भुत जनसैलाब जिस कदर देखा जा रहा है। उससे ऐसा साफ प्रतीत होता है कि, तीर्थराज प्रयाग सनातनी आस्था की एकता का उद्घोष कर रहा है।

144 सालों के बाद ‘पूर्ण महाकुंभ’ का अद्भुत संयोग

प्रयागराज संगम नगरी में 144 सालों के बाद ‘पूर्ण महाकुंभ’ का अद्भुत संयोग आया है। 12 महाकुंभ पूरे होने के बाद ‘पूर्ण महाकुंभ’ आता है। इससे पहले आखिरी बार महाकुंभ प्रयागराज में ही साल 2013 में 14 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया गया था। जहां अब 12 सालों बाद महाकुंभ फिर से प्रयागराज में ही आयोजित है। इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है, जो कि 26 फरवरी 2025 तक, यानि लगभग 45 दिनों तक चलेगा। अलौकिक अनुभूति के लिए आपको महाकुंभ जाना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!