मारीशस के राष्‍ट्रपति सीवान के लाल कथावाचक पूज्‍य राजन जी महाराज को करेंगे सम्‍मानित

मारीशस के राष्‍ट्रपति सीवान के लाल कथावाचक पूज्‍य राजन जी महाराज को करेंगे सम्‍मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

भारत के 75 वें स्‍वतंत्रता दिवस पर मारीशस में  आयोजित है सात दिवसीय श्रीराम कथा

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

श्रीरामचरित मानस के संगीतमय कथा कहने के लिए सुविख्‍यात सीवान के लाल पूज्‍य राजन जी महाराज को मारीशस के राष्‍ट्रपति सम्‍मानित करेंगे।

बताते चले कि कला, संस्‍कृति एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार एवं पर्यटन विभाग मारीशस के संयुक्‍त तत्‍वाधान में भारत के 75 वें स्‍वाधीनता दिवस के अवसर पर सात दिवसीय श्रीरामकथा का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 17 अगस्‍त से 23 अगस्‍त तक शाम साढे छह बजे से रात्रि 9 बजे तक हिन्‍दू हाउस, कसिस, पोर्ट लुईस, मारिशस में चलेगा।

इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन कार्यक्रम के मुख्‍य अति‍थि मारीशस के राष्‍ट्रपति एच. ई. पृथ्‍वीराज सिंह रोपुन करेंगे तथा कथा वाचक राजन जी महाराज को सम्‍मानित करेंगे।

इसको लेकर सनातन संस्‍कृति न्‍यास सीवान के अध्‍यक्ष डा0 अशोक प्रियंबद, कोषाध्‍यक्ष प्रेमशंकर सिंह, ट्रस्‍टी जादूगर विजय, पं0 रंगनाथ उपाध्‍याय, राजेश पांडेय, जेपी सिंह, राघव जी राय, निलंजना त्रिपाठी,  अवधेश शर्मा, डा0 विजय कुमार पांडेय,  मैनेजिंग ट्रस्‍टी डा0 राकेश कुमार तिवारी ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है।

वहीं श्रीराम कथा आयोजन समिति के अध्‍यक्ष डा0 रामेश्‍वर सिंह, स्‍वागताध्‍यक्ष डा0 शरद चौधरी, सह संयोजक नंद कुमार द्विवेदी, विजय प्रसाद आदि ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि पूज्‍य राजन जी महाराज के सम्‍मानित होने से सभी रामभक्‍तों में खुशी है।

बताते चले कि पूज्‍य राजन जी महाराज सीवान जिले के गुठनी प्रखंड के तड़का गांव के निवासी स्‍व0 शिवजी तिवारी जी के पुत्र  है।  जो अपने  मधुर वाणी  से श्रीरामकथा और भजन के लिए पूरे भारत वर्ष ही नहीं विदेशों में लोकप्रिय है।

यह भी पढ़े

श्री अरविंद स्वतंत्रता के अग्रदूत, क्रांतिकारी, कवि, लेखक, दार्शनिक, ऋषि, मंत्रद्रष्टा एवं महान योगी थे,कैसे?

आसान नहीं अमिताभ चौधरी की कमी को पूरी करना

 दुबई में भारत का स्‍वाधीनता दिवस का अमृत महोत्‍सव मना

सिधवलिया  प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवस

प्रख्यात साहित्यकार रामदरश जी ने मनाया अपना 99वाँ जन्मदिवस

महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

आज़ादी के इस पावन अवसर पर हम दूसरों की जिंदगी में बदलाव कैसे लाएं?

आज हम इतिहास का सिंहावलोकन करें और भविष्य का चिंतन करें,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!