*राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर 14 मार्च को पहुंचेंगे वाराणसी, तैयारी शुरू*

*राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर 14 मार्च को पहुंचेंगे वाराणसी, तैयारी शुरू*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिनी दौरे पर 14 मार्च को काशी पहुंच रहे हैं। वह इस दौरान सोनभद्र भी जाएंगे। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और गंगा आरती में भी भाग लेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से सूचना आने के बाद प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मीडि‍या को बताया कि राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बुधवार को यूपी आगमन की सूचना मिली है, जिसके तहत राष्ट्रपति 14 व 15 काशी में रहेंगे। उन्होंने बताया कि 14 को सुबह राष्ट्रपति विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां उनकी अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से सीधे सोनभद्र रवाना हो जाएंगे, वहां एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर बाद वह काशी को लौट आएंगे। उनके ठहरने के लिए बनारस रेल कारखाना के गेस्ट हाउस में व्यवस्था की जा रही है। यहां से शाम को वह दशाश्वमेध घाट पर होने वाली दैनिक गंगा आरती में भाग लेंगे। अगले दिन राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद सुबह काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे। इसके बाद यहां से दिल्ली लौट जाएंगे। डीएम ने बताया कि मिनट टू मिनट कार्यक्रम के लिए कार्यालय में जिला प्रशासन से सूचनाएं मांगी गयी है, जिसके बाद आगमन और प्रस्थान सहित विभिन्न कार्यक्रमों की सूचना जारी की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!