प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से शिक्षक नियोजन के विरोध में पटना चलने का कर रहा आहवान 

प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से शिक्षक नियोजन के विरोध में पटना चलने का कर रहा आहवान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 के विरोध में हो रहे आंदोलन के तीसरे चरण में विधायकों एवं विधान पार्षदों के आवासों को घेरने के लिए 11एवं12 जुलाई को पटना चलने के लिए शिक्षक एकजुट हो रहे है।सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव सह राज्य के उप महासचिव दिनेश कुमार सिंह एवं सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी संजय कुमार ने मांझी अंचल के दाउदपुर के आसपास के विद्यालयों के शिक्षकों के साथ एक बैठक कर पटना चलने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि यह सरकार शिक्षकों को प्रताड़ित करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है ।

 

जानबूझकर ऐसे आदेश निकालती है जिससे शिक्षक की गरिमा समाज में नष्ट हो । शिक्षकों को प्रोत्साहित न कर हतोत्साहित करने का काम करती है। अभी एक ऐसा देश निकाला गया है जिसमें शिक्षकों को सक्षम पदाधिकारी से जांच न करा कर अन्य विभागों सहित विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों से प्रतिदिन जांच करा रही है इससे शिक्षा में और गिरावट होगी। मीडिया प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि शिक्षकों की जांच जितना करा ले इससे शिक्षक डरने वाले नहीं है लेकिन शिक्षकों के गरिमा के अनुकूल सक्षम पदाधिकारी से जांच कराए तथा बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे।

 

अन्य मांगों में सभी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम से आच्छादित किया जाए। उपस्थित सभी शिक्षकों एवं शिक्षक नेताओं ने पटना की धरती को पाठ देने का निर्णय लिया। बैठक में शामिल हो होने वालों में मुख्य रूप से मांझी अंचल के सचिव मुरलीधर सिंह ,सचिव पप्पू सिंह, भूपेंद्र सिंह, मुकेश कुमार सिंह ,विनोद जयसवाल, गजेंद्र सिंह, संजय नागर ,सुनील राम, मनोज सिंह, कृष्णा चौधरी, मोहम्मद मजहरूलहक ,हरि शंकर राम, राजू दास, मिथिलेश यादव, उमेश यादव, पुरुषोत्तम सिंह आदि उपस्थित।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  जमीन से अवैध कब्जा हटाने की  सीओ से किया मांग

शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर शिवभक्तों ने सामूहिक रूप से शिवलिंग समर्पित किया

जयंती समारोह में स्वामी विवेकानंद को दी गयी श्रद्धांजलि

भाजपा नेता ने गुरुपूर्णिमा के अवसर किया संतों को सम्मानित

Leave a Reply

error: Content is protected !!