पेट्स जलालपुर में विभिन्न विषयों के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में सफल बच्चों का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित

पेट्स जलालपुर में विभिन्न विषयों के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में सफल बच्चों का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित

● अतिथियों के हाथों चेक व पुरस्कार पाकर बच्चों के अंदर जागृत हुई प्रतियोगिता की भावना।

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

● अमनौर के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा दे रहा है पेट्स यह गर्व की बात है – मंत्री मंटू सिंह

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर /छपरा (बिहार):

अमनौर प्रखंड के पेटल्स ईटरनल टेक्नो-स्कूल, जलालपुर, अपहर के प्रांगण में टेक फेस्ट आई आई टी बॉम्बे के सहयोग से एस ओ एफ नई दिल्ली के तत्वावधान में विभिन्न विषयों के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में सफल बच्चों का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, पूर्व प्राचार्य मुन्नीलाल सिंह, बाल हितैषी शिक्षा सलाहकार संजय मिश्र निशांत, शिक्षाविद राजीव रंजन सिंह, चमन तिवारी, विद्यालय के संस्थापक निदेशक प्रो शिवानंद उपाध्याय, प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

 

आगत अतिथियों का स्वागत बच्चों ने स्वागत गान के साथ बुके देकर तथा प्रबंध निदेशक प्रो शिवानंद उपाध्याय ने अंगवस्त्र, माला व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दर्जनों बच्चों को अतिथियों द्वारा लगभ पचास हजार से अधिक मूल्य का चेक व सैकडों बच्चों को गिफ्ट वाउचर, मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूल के वर्ग दस के छात्र वागीश कुमार तिवारी को ग्यारह हजार, आकृति कुमारी सिंह को इकहत्तर सौ तैतालिस, वर्ग नवम के जैनब प्रवीण को पचपन सौ, साक्षी कुमारी को पांच हजार, रिषभ राज को पच्चीस सौ, शाहिस्ता प्रवीण को एक हजार, वर्ग आठ के श्वेता कुमारी को पाँच हजार, वर्ग सात की कृतिका कुमारी को पचपन सौ, रोहन कुमार को पैंतीस सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि आई टी मंत्री मंटू सिंह ने कहा कि यदि हीरे जैसा चमकना है तो परिश्रम से खुद को सिद्ध करना होगा।

 

उन्होंने बच्चों को कलम और शिक्षा की ताकत को जीवन में अपनाने की बात कही। ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के इस शानदार सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की भी उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि जीवन में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में शामिल होना अतिआवश्यक है।

 

परीक्षा में हमें परिणाम की चिंता से मुक्त होकर अपने सार्थक प्रयास पर ध्यान केंद्रित करनी चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रो शिवानन्द उपाध्याय, प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव, आई सी टी विभाग के प्रभारी चितरंजन तिवारी, शिक्षक पी एन प्रसाद, सुशील सिंह, के डी पंडित, नीतीश कुमार, कुंदन तिवारी, दीपांकर भारद्वाज, रंजीत कुमार, धीरेंद्र मिश्रा, राहुल कुमार, राजेन्द्र मिश्रा, सुमन राय, रविरंजन उपाध्याय, मंतोष राय, नीलम सिंह, गरिमा रानी, प्रियंका देवी, पिंकी राय, दृष्टि सानवी, मुस्कान खातून, पूजा सिंह, अभिभावक राजेश तिवारी, ब्रजेश सिंह, प्रमोद राय, धीरज सिंह, उमेश राय, सुजीत राय, निसार अहमद, शशि किरण, नूतन देवी, संगीता देवी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सारण के अमनौर में  घर में सोयी दो बहनों की धरदार हथियार से गर्दन रेता, एक की मौत, दूसरी घायल 

चौमुखी विकास जन सुराज की प्राथमिकता – ईष्ट देव तिवारी  

ट्रंप टैरिफ अवैध घोषित होने से भारत को मिल सकती है राहत

महावीरी विजयहाता में दो-दिवसीय सीबीएसई सीबीपी (प्रशिक्षण) कार्यशाला का हुआ समापन  

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में  शिक्षकों की समस्‍याओं पर चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!