बनारस में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या; नकाबपोश 3 बदमाशों ने कनपटी और गले में मारी गोली, फायरिंग से दहल उठा इलाका
बदमाशों का पता लगा रहीं एसओजी समेत 5 टीमें, परिजन बोले- हमारी किसी से रंजिश नहीं
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
वाराणसी : बाइक सवार नकाबपोश 3 बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी. घटना गुरुवार की सुबह सारनाथ इलाके में हुई. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वारदात के पर्दाफाश के लिए 5 टीमें लगाईं गईं हैं.
बदमाशों ने बाइक से जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को ओवरटेक किया. इसके बाद कनपटी और गले में गोली मार दी. इससे प्रॉपर्टी डीलर बाइक समेत गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीसीपी प्रमोद कुमार, एसीपी समेत अन्य अफसर पहुंच गए. सारनाथ पुलिस ने भी घटनास्थल की जांच-पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए. वारदात के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
घर से प्लॉट पर जा रहा था प्रॉपर्टी डीलर
गौतम बुद्धा सिटी के रहने वाले महेंद्र गौतम (54) प्रॉपर्टी डीलर थे. गुरुवार की सुबह 9 बजे के आसपास वह अपने घर से बाइक से एक प्लॉट पर जा रहे थे. इस दौरान सारनाथ इलाके में बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया. इसके बाद गोली मार दी. घटना के बाद बदमाश रिंग रोड की तरफ भाग गए.
यह भी पढ़े
खाद की कालाबाजारी पर सीएम योगी सख्त,अफसरों को दिया निर्देश-लगातार करें मॉनिटरिंग
पांच हजार की घूस लेते आवास सहायक को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुई कार्रवाई
तिहाड़ जेल से छूटे कुख्यात अपराधी समेत तीन बांका में गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ कारतूस बरामद
1000 रुपए में किराए पर लिया था हथियार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पटना पुलिस ने धर दबोचा
बक्सर में अवैध हथियार के साथ तीन नाबालिग गिरफ्तार
कटिहार पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
रेणुबाला सहाय की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण