मशरक थाना परिसर में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण पुलिस ने बुधवार को सारण पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मशरक थाना परिसर में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन सुनवाई में डीएसपी अमरनाथ ने जन सुनवाई में पहुंचे फरियादियों की फरियाद को सुना।
डीएसपी अमरनाथ ने बताया कि जन सुनवाई का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान करना है। मौके पर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मौजूद रहें।
डीएसपी अमरनाथ ने जनसुनवाई में 14 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
उन्होंने आम लोगों से पूर्ण सहयोग की अपील और अनुरोध किया कि थाना क्षेत्र में हो किसी भी अवैध गतिविधियों की सूचना थानाध्यक्ष को दें आपकी एक छोटी सी सूचना गांव में शांति व्यवस्था बनाएं रखनें में मददगार साबित होंगी।
यह भी पढ़े
नहरों में पानी नहीं, नलकूप बंद, खेती बन रहा घाटे का सौदा , किसानों में रोष
दो पक्षों के बीच मारपीट, 15 लोग गिरफ्तार
मधेपुरा के कुमारखंड थाने में बदमाशों का हमला: 3 ASI समेत पांच पुलिसकर्मी घायल
बाबा बर्फानी के गुफा के पास पहुंच कर सभी भाव विभोर हो गए-अजय पाण्डेय
क्या पिछले 30 वर्षों में पूरे सीमांचल का समीकरण बदल गया है?
सावन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है