25,000, का इनामी पल्सर को कलकता से गिरफ्तार किया गया

25,000, का इनामी पल्सर को कलकता से गिरफ्तार किया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के समस्तीपुर मेंअज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा धर्मपुर वार्ड नं0-09, भोला टॉकीज स्थित मधुलिका सिंह के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के सफल उद्भेदन के नेतृत्व में ऑपरेटिन पुलिस कप्तान, पैनल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।

पुलिस अधीक्षक द्वारा इस डकैती की घटना की समीक्षा की गई और मामले की भूमिका को देखते हुए इस कांड का पूर्व उद्भेदन पूर्व से विशेष टीम में अन्य पुलिस टीमों को शामिल किया गया।आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस डकैती कांड का सफल उद्भेदन किया गया है।

इस घटना को अंजाम देने में मुख्य अपराधी श्याम राय, दीपू कुमार, आयुष तांती, अहमद रजा नीपलर, चांद, मो0 दुलारे एवं मो0 मासूम और मो0 एकरामूली सहित अन्य अपराधी शामिल थे। जिसमें से नौकर / मुख्य अपराध कर्मी 01. श्याम राय 02. दीपू कुमार 03. आयुष तांती को नगर थानर्गत स्थित बसस्टैण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और इनके पास से 02 देशी पिस्तौल, 01 देशी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस, एक चाक 03 मोबाइल, और लूटा हुआ 2,00,000/-रूपया बरामद किया गया था।

उक्त घटना में अहमद रजा नीके पलेर गिरोह चल रहा था जिसे मेथोडिस्ट टेक्निकल रिसर्च एवं ह्यूमन असूचना संकलन द्वारा आधार पर कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। इस अपराधी के नगर के विरुद्ध थाना कांड सं0-249/19, दिनांक-10.10.2019, धारा-395 भा050वि0। मुफ्फसिल थाना कांड सं0-507/19,दिनांक-10.11.2019. धारा-399/402/412 भा0द0वि0 एवं 25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।रोबोट दल में पुलिस पुरातत्वविद् विक्रम, वास्तुशिल्प, नगर थाने शामिल हैं। मुकेश, तीपू0शाखा, मो0 खुशबुद्दीन, ओपीध्यक्ष मधुरपुर, अफताब आलम, नगर थाना।

यह भी पढ़े

कोपा में गाड़ी सविशिग के आड़ में अंग्रेजी शराब बेच रहे तस्‍कर गिरफ्तार

बेखौफ अपराधी ने JDU नेता को दागी तीन गोली, कनपट्टी, गर्दन और छाती को किया छलनी

पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

कैफ एकेडमी ने दानापुर को चार विकेट से को हराया

कोई भी शिक्षक वर्ग में मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे- के के पाठक

नीतीश कुमार को संयोजक पद क्यों नहीं दी गई?

Leave a Reply

error: Content is protected !!