सीएचसी एकमा में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, नवजात को पिलाई गई दो बूंद दवा
श्रीनारद मीडिया, के के सिंंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में जन्मे एक नवजात शिशु को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. आयुष्मान व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वाहिद अख्तर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत के पूर्व जागरूकता एवं तैयारियों के तहत इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अधिकारियों ने कहा कि पोलियो उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक देना आवश्यक है।
कार्यक्रम में बीएमसी संजय, बीसीएम प्रियंका, सीसीएच सर्वेश, एएनएम निर्मला सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभिभावकों से अभियान में सहयोग करने की अपील की गई।
यह भी पढ़े
संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भाजपा बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक ने दी बधाई
समस्तीपुर बैंक लूट में एक लाख इनामी बैजनाथ राय 7 लाख के सोने के साथ गिरफ्तार, मुंबई से लौटा था घर
गोरखपुर: गोरखपुर के बड़े कारोबारी के चार ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
सिसवन की खबरें : आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
राजद विधायक और सहयोगी पर करोड़ों की रंगदारी मांगने की FIR, संवेदक ने मांगी सुरक्षा
मधेपुरा में फर्जी निगरानी अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस बनकर करता था अवैध वसूली, फर्जी आईडी बरामद
कुख्यात अपराधकर्मी असलम अंसारी गिरफ्तार, अवैध हथियार एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद


