मुख्य सचिव से मिले पुष्कर, पहले दिन ही शिक्षकों की समस्या रखी
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):
बिहार के नए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात केवल बधाई तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे अहम मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए गए।
पुष्कर ने कहा कि प्रत्यय अमृत का कार्यशैली से पूरा बिहार परिचित है। उनके नेतृत्व में राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पारदर्शिता और संवेदनशीलता की दिशा में नई पहचान बनाएगी।
आनंद पुष्कर ने मुख्य सचिव को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर विशेष रूप से ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि वर्षों से शिक्षकों की सेवा शर्तों, पदस्थापन और प्रोन्नति जैसे मुद्दे अधर में लटके हैं, जिन्हें तत्काल हल करने की आवश्यकता है। मुलाकात के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूती और ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने की बात भी रखी। पुष्कर ने उम्मीद जताई कि प्रशासन की नई बागडोर संभालते ही प्रत्यय अमृत इन बिंदुओं पर ठोस कदम उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि अमृत जैसे कर्मठ और जनहित से जुड़े अधिकारी के हाथों में राज्य की कमान आना अपने आप में सौभाग्य है। उनकी छवि एक संवेदनशील, निष्पक्ष और कर्मठ प्रशासक की रही है। लंबे समय से वे सुशासन की मिसाल पेश करते आए हैं, ऐसे में जनता की अपेक्षाएं उनसे और अधिक बढ़ गई हैं।
श्री पुष्कर ने कहा कि बिहार को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई दिशा की जरूरत है। यदि मुख्य सचिव के स्तर से गंभीर पहल की जाए तो विकास की रफ्तार और तेज हो सकती है। ज्ञात हो कि प्रत्यय अमृत की कार्यशैली हमेशा जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध रही है। उनके मुख्य सचिव बनने के बाद राज्यवासियों में एक नई उम्मीद और विश्वास का संचार हुआ है कि शासन की प्राथमिकता आम आदमी की समस्याओं के समाधान पर केंद्रित होगी।
यह भी पढ़े
चोरी की कार पर सवार दो युवक गिरफ्तार
सड़क पर बस और अन्य वाहनों से अवैध रूप से रंगदारी वसूली करने वाले दो लोग गिरफ्तार
रूसी तेल के ब्राह्मण कनेक्शन पर भाजपा की खरी-खरी
पटना में दो बिल्डरों के बीच विवाद में फायरिंग
सीतामढ़ी का कुख्यात अपराधी छोटू सिंह मुजफ्फरपुर में हुआ गिरफ्तार, बिहार STF की बड़ी कामयाबी
चैन छिनतई व लूट की घटनाओं में संलिप्त 07 अपराधकर्मी गिरफ्तार
3 सितंबर को पद्मा एकादशी व्रत, श्रद्धालु करेंगे भगवान विष्णु की आराधना।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नींद उड़ चुकी है,क्यों?
बिहार के नए मुख्य सचिव के तौर पर प्रत्यय अमृत ने पदभार ग्रहण किया