जमुई पुलिस की त्वरित कार्रवाई, लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया सामान बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में 27 मई 2025 को सोनो मोड़ के पास हुई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात में अपराधियों ने एक राहगीर से मोबाइल फोन, चांदी की चेन और 5000 रुपये नकद लूट लिए थे।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल दो अपराधियों – मोहम्मद शाहबाज रैन और मोहम्मद कुर्बान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के साथ ही लूटी गई चांदी की चेन, मोबाइल फोन, नकद 5000 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में लगातार निगरानी और छापेमारी जारी है, ताकि क्षेत्र में अपराध पर सख्त नकेल कसी जा सके। स्थानीय लोगों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की है।
यह भी पढ़े
पटना में सरेशाम धाय धाय, युवक को मारी गोली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
खगड़िया में जमीन कारोबारी पर हमला:मुख्य शूटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर धूमधाम से खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।
सिधवलिया की खबरें : झपकी आने से एनएच पर कंटेनर पलटा
राष्ट्रीय प्रभारी के नगर आगमन पर उमड़ा जनसमूह, हुआ भव्य स्वागत