Raghunathpur: रतन ब्रह्म तीर्थ स्थल पर दस दिवसीय अखंड अष्टयाम का हुआ शुभारम्भ
2 अक्टूबर को अष्टयाम समाप्ति के उपरांत विशाल भंडारे का होगा आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत गभीरार गांव स्थित दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर प्रत्येक वर्ष की भांति शारदीय नवरात्रि में 10 दिनों के अखंड अष्टयाम का शुभारंभ 22 सितंबर दिन सोमवार को हुआ। अष्टयाम शुरू होने से पहले 21 सितंबर को अष्टयाम के लिए भक्ति मय माहौल में गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
जिसमें गांव जवार के हजारों बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया। 22 सितंबर से शुरू हुए महा अष्टयाम की पूर्णाहुति 2 अक्टूबर दिन गुरुवार को होगी। पूर्णाहुति के पश्चात भंडारा का आयोजन रखा गया है।
रतन ब्रह्मस्थान पर नवरात्रि शुरू होने के साथ ही मेला भी लग चुका है जिसमें दुकानदारों ने खाने पीने से लेकर साज सज्जा की दुकान लगाई है। आचार्य श्री तिवारी व यजमान पंकज सिंह, विशाल भगत तथा राहुल चौरसिया के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना के पश्चात अष्टयाम का शुभारंभ हुआ।
मौके पर सेवा समिति के भुटन बाबा, सूरज साहनी, अंगद शाह, विपिन तिवारी, मदन तिवारी, बबलू यादव, रोहित सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
नीतीश कुमार के विकाश कार्यों को घर घर तक पहुंचाएगा छात्र जदयू सद्दाम
आध्यात्मिक शक्ति संचय और अंत:शुद्धिकरण का महापर्व है नवरात्र – डॉ. अभिषेक कुमार उपाध्याय
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का जिला सम्मेलन आयोजित
युवा क्रांति रोटी बैंक 5 से 10 अक्टूबर तक करेगा विविध कार्यक्रम