Raghunathpur:लच्छीपुर डीह बाबा के स्थान पर 24 घण्टे का महाष्टयाम शुरू
पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण व भोज कल शनिवार को
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के राजपुर पंचायत के लच्छीपुर घाट पर स्थित डीह बाबा के स्थान पर आज शुक्रवार की सुबह को 24 घण्टे का महाअष्टयाम शुरू हो गया.
विद्वान पंडितों व यजमान दम्पति सुरेंद्र साह के द्वारा पूजन पाठन के बाद हरे राम,हरे राम,राम-राम हरे हरे,हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे का कीर्तन शुरू हो गया।मालूम हो कि विगत कई वर्षों से राजपुर मोड़ निवासी सुरेंद्र साह द्वारा डीह बाबा के स्थान पर मन्दिर का निर्माण कराते हुए अष्टयाम कराया जाता हैं।
कल शनिवार को अष्टयाम समापन के बाद पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण किया जाएगा और शाम को भोज का भी प्रबन्ध किया गया हैं।
यह भी पढ़ें
Raghunathpur:आगलगी से अनाज,कपड़ा व पलानी जलकर हुआ खाक, गाय भी झुलसी
बिहार में चार हजार महिलाओं ने लिखी बदलाव की कहानी,कैसे?
आज गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा कोविड का टीका
17 नवंबर को कचनार गांव जाएंगे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
बिहार में पांच दिनों का देसी फूड फेस्टिवल,क्या है खास?
परिंदा 8925 किलोमीटर उड़कर अफ्रीका से हिमाचल पहुंचा.