Raghunathpur: बिहार प्रदेश इंटक की 72 वीं कार्य समिति की बैठक संपन्न
महासचिव के पद पर अखिलेश पांडेय हुए मनोनीत
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चंद्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)

बिहार की राजधानी पटना में बिहार प्रदेश इंटक की 72 वीं कार्य समिति की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ श्रमिक नेता चंद्र प्रकाश सिंह ने की। बैठक के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम रहे। उन्होंने श्रमिक संगठनों को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए इंटक के संघर्ष और योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर बिहार राज्य असंगठित मजदूर कांग्रेस (इंटक) की संगठनात्मक संरचना को और मजबूत करने के उद्देश्य से नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय निवासी अखिलेश पांडेय को फिर से एक बार बिहार प्रदेश इंटक का महासचिव मनोनीत किया गया।
श्री पांडेय ने प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह एवं कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि असंगठित मजदूरों के हक और सम्मान के लिए संघर्ष और तेज किया जाएगा। प्रदेश नेतृत्व ने उनके पिछले कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए दोबारा जिम्मेदारी सौंपी है।
बैठक में संगठन की मजबूती, असंगठित मजदूरों के अधिकारों की रक्षा तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
यह भी पढ़े
हिंदी समाज को जोड़ने वाली सांस्कृतिक शक्ति है — सुनील अम्बेकर
प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में ब्रजनंदन शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई-सुरेंद्र सिंह
प्रेम प्रसंग में मर्डर का खुल गया राज; कैसे की हत्या? गोपालगंज पुलिस ने चार आरोपितों को दबोचा
कुमार आशीष ने संभाला कोशी रेंज के DIG का पदभार, अपराध नियंत्रण को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता
13 को माघ मेला प्रयागराज में धूमधाम से प्रवेश करेंगे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य
योगी की चेतावनी- बंटोगे तो सर्वनाश हो जाएगा
पुलिस के अच्छे कामों की सराहना से बढ़ता है मनोबल – पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल
सिधवलिया की खबरें : एमडीएम व विद्यालय विकास राशि की फर्जी निकासी का आरोप

