रघुनाथपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं के साथ किया संवाद
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत आज मंगलवार को रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर,आदमपुर स्कूल परिसर, नौवाडीह और बडुआ में प्रखंड की जनता/बिजली उपभोक्ताओं के साथ संवाद किया। श्री कुमार ने अपने सम्बोधन में लालटेन युग का याद दिलाते हुए कहा कि आज प्रदेश का हर घर बिजली से जगमग है। साथ ही 125 यूनिट मुफ्त सरकार दे रही है।
विद्युत जनसंवाद कार्यक्रम में महिला और पुरुष उपभोक्ताओं की भारी भीड़ रही।
मौके पर विद्युत सहायक अभियंता रवि प्रकाश, कनीय अभियंता अमित कुमार मौर्य , भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरसिया, उपाध्यक्ष नरेश कुमार मदेशिया , अभिषेक चौरसिया, बट संचालक ललन सिंह, पूर्व बट संचालक उमाशंकर यादव सहित सैकड़ों उपभोक्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर भांटी के नंदकिशोर पाण्डेय राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलगुरू के पद पर हुए नियुक्त
सिसवन की खबरें : मतदाता सूची कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
13 अगस्त 1942 को जब सीवान में आया था क्रांतिकारी उबाल
समर्पण एवं प्रतिबद्धता को समर्पित है प्रभाव प्रकाश डिग्री कॉलेज
अनुसूचित जाति जनजाति छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन
सीवान में भाजपा ने निकाला तिरंगा यात्रा, मंत्री विधायक हुए शामिल