रघुनाथपुर : उत्तराखंड मंत्री पति द्वारा बिहार के बेटियों की कीमत लगाने के खिलाफ भाकपा माले ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
भाकपा माले के प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ,सीओ के माध्यम से डीएम को अन्य छह मांगो का ज्ञापन सौंपा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बेटी बचाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की मंत्री रेखा आर्या (उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू है, जिन्हें पप्पू गिरधारी के नाम से भी जाना जाता है) के पति एक सभा में बिहार से 20- 25 हजार में लड़कियों को खरीदकर समय से शादी करने का सुझाव दिया.तब से हो रहे लगातार विरोध की कड़ी में आज मंगलवार को भाकपा माले रघुनाथपुर द्वारा प्रखंड सचिव सत्येन्द्र राम के नेतृत्व में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन कर रहे माले नेताओं ने मंत्री रेखा आर्या को बर्खास्त करने और बिहार के बेटियों पर बेहूदा बयान देने वाले गिरधारी साहू को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
अन्य छह अतिक्रमण हटाने के नाम पर दलित गरीबों की बस्तियों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उजाड़ने पर तत्काल रोक,राज्य में मौजूदा कानून पीपीएच एक्ट 1948 के तहत पर्चा पट्टा देने की मांग,भूमिहीनों को जमीन देकर पीएम आवास योजना की राशि 5 लाख किए जाने,गांव के गरीबों को रोजगार की गारंटी के कानून की पुनर्बहाली,ग्राम जी कानून का झुनझुना वापस लेने, जल जंगल जमीन पर आदिवासियों की गारंटी करने और जंगल/पहाड़ों को कॉपरेट्स हमले से बचाने
और भाकपा माले के यूपी राज्य सचिव सुधाकर यादव एवं खेग्रामस की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीरा भारती को अविलंब रिहा करने की मांग पत्र बीडीओ और सीओ के माध्यम से सीवान जिलाधिकारी से की गई। प्रतिनिधि मंडल में जिला पार्षद सदस्य मनोज बैठा,नथुन पटेल,अंकुल यादव सहित अन्य शामिल थे।

