सीवान सदर एसडीपीओ ने मैरवा नगर में लागू किया नो-एंट्री
मैरवा नगर में सुबह के 8 बजे से रात के बजे तक ट्रक, पिकअप, डम्पर, जेसीबी, हाइवा और ट्रैक्टर के लिए नो-एंट्री लागू
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिला की तेज तर्रार महिला एसडीपीओ सह सदर अनुमंडल दंडाधिकारी गौरी कुमारी ने मैरवा नगर में लगातार हो रहे जाम की समस्या को देखते हुए कुछ रास्तों में प्रस्तावित नो इंट्री की स्वीकृति देकर लागू कर दिया है।इस नियम के लागू होने से मैरवा नगर को जाम से निजात मिलेगी।
इन मार्गों पर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा
गुठनी मोड़ → मझौली चौक → पुराना ढाला से
मझौली चौक → मझौली रोड → भोपतपुर मोड़
उक्त जानकारी सदर SDPO द्वारा दी गई।
यह भी पढ़े
सच्चे शिक्षक सिर्फ पेटभरुआ कोर्स नहीं पढ़ाते, वह जीवन जीना सिखाते है-मनोज भावुक


