रघुनाथपुर : नए साल पर हरनाथपुर के श्रीराधा-कृष्ण और गभिरार के रत्न ब्रह्म स्थान पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के हरनाथपुर गांव स्थित श्रीराधे-कृष्ण मंदिर और गभीरार के रत्न ब्रह्म स्थान पर नए वर्ष 2026 के अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।
विदित हो कि हरनाथपुर के श्रीराधा कृष्ण मंदिर का यह पहला नववर्ष का दिन था इस कारण से आज गुरुवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में दूर दराज ,आस पास के जिलों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान श्री राधा-कृष्ण के दर्शन किए। श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की और छोटी गैया के साथ खेले और सेल्फी लिए।
मंदिर के पुजारी नरेंद्र दास प्रभु ने बताया कि श्रीराधे-कृष्ण मंदिर जिले के लिए गौरव का विषय है। नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ यह दर्शाती है कि आज के युवाओं में धर्म के प्रति आस्था,सम्मान,ईश्वर का दर्शन, पूजा और अर्चना की भावना बढ़ती जा रही है ।
यह भी पढ़े
बिहार के सबसे बड़े साइबर ठगी का खुलासा, पटना यूनिवर्सिटी की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर बनी थीं निशाना
पटना में युवक की हत्या, खरीदने के लिए जमीन देखने गया था, अपराधियों ने मारी गोली; विरोध में बवाल
गौरीचक पुलिस ने 2 तस्कर गिरफ्तार किया:हंडेर गांव में छापेमारी के दौरान कार्रवाई हुई, प्राथमिकी दर्ज
पुलिस का ‘सुपरफास्ट’ एक्शन: 5 घंटे में लूट का खेल खत्म, सलाखों के पीछे अंतरजिला लुटेरे


