Raghunathpur: एक्सीलेंट वैली स्मार्ट स्कूल के छठे वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Raghunathpur: एक्सीलेंट वैली स्मार्ट स्कूल के छठे वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बच्चों के भाषण, देशभक्ति गीतों पर नृत्य व संगीत प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध दिखे लोग

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के स्थानीय बाजार के एक्सीलेंट वैली स्मार्ट स्कूल में गुरुवार को छठवें वार्षिकोत्सव के मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद, जिला पार्षद उमेश पासवान, सेवानिवृत्त शिक्षक वशिष्ठ यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

जिला पार्षद उमेश पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है विद्यालयों में इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यालय में भव्यता तो आती ही है बच्चों के अंदर सांस्कृतिक विकास भी होता है। वही सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद ने बच्चों को अपने माता-पिता और गुरुजनों के आज्ञा का सदैव पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में चाहे कितना भी आगे क्यों ना हो जाए परंतु उनके मन में घमंड नहीं आना चाहिए सदैव नम्रता ही रहनी चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भाषण, देशभक्ति गीतों पर नृत्य और संगीत प्रस्तुत किए। सुनो गौर से दुनिया वालों, देश रंगीला रंगीला और मां तुझे सलाम जैसे देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। तो औलाद वालों फूलो फलो गीत पर अभिनय कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में रागिनी कुमारी, अनुष्का कुमारी, आयुषी, काम्या, समर, जोया, पिंकी, सपना, मुन्नी, माही, मेघा, मुन्ना, आदित्य आदि छात्रों का नाम शामिल है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश मदेशिया ने किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

नेहरु युवा केन्द्र सिवान के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल -कुद प्रतियोगीता में सैकड़ो खिलाडियों ने लिया भाग

यूनिसेफ़ की राज्य स्तरीय टीम द्वारा बायसी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण

 दुकान में चोरी के खिलाफ सड़क पर उतरे जामो बाजार के दुकानदार

Raghunathpur: नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मुख्य मंचीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!