सीवान : कृषि सलाहकार संघ के जिला प्रवक्ता सह पत्रकार नवीन पाण्डेय के निधन से दक्षिणांचल हुआ शोकाकुल

सीवान : कृषि सलाहकार संघ के जिला प्रवक्ता सह पत्रकार नवीन पाण्डेय के निधन से दक्षिणांचल हुआ शोकाकुल

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के दक्षिणांचल रघुनाथपुर प्रखंड के भांटी गांव निवासी हम सब के अतिप्रिय नवीन पाण्डेय (कृषि सलाहकार, संघ के जिला प्रवक्ता सह पत्रकार) का निधन लंबी बिमारी के बाद आज मंगलवार को हो गया।  ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में जगह प्रदान करे।

सामाजिक,सांस्कृतिक,साहित्य एवं किसानों के लोकप्रिय रघुनाथपुर प्रखंड के कडसर पंचायत के किसान सलाहकार नवीन पाण्डेय लिवर कैंसर से पीड़ित थे। पिछले एक महीने से उनका इलाज विभिन्न बड़े अस्पतालों में चला लेकिन दो दिन पहले डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।

परिजन निराश होकर घर लौट आए थे।इनके दो नाबालिग पुत्र है।नवीन पाण्डेय सरकारी कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे।

इनके निधन की सूचना मिलते ही सोशल मीडिया और उनके घर जाकर शोक संवेदना व्‍यक्‍त करने वालों की तांता लग गई। श्री पांडेय के निधन पर स्टेशन मास्टर महेन्द्र भूषण, मुखिया चन्दन पाठक, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह, बीएओ उमाशंकर सिंह, बीटीएम सतीश कुमार सिंह, सरोज दास, पूर्व मुखिया अरविन्द पांडेय, समाजसेवी अरविन्द तिवारी, राकेश कुमार सिंह, कडसर   पैक्स अध्यक्ष रविरंजन सिंह,योगेंद्र भगत, किसान सलाहकार कार्तिकदेव पासी , ओमप्रकाश चौरसिया, पत्रकार हरेंद्र सिंह,

ज्योति सिंह,सत्‍येंद्र राम, शिक्षक सुजीत निराला, पत्रकार शशिभूषण कुमार, संदीप कुमार सोनी, डॉ मुकुल कुमार सिंह,पूर्व मुखिया मुन्ना साह, राजेश प्रसाद, सहित सैकड़ों लोगों ने  शोक संवेदना प्रगट करते हुए ईश्‍वर से दिवंगत आत्‍मा की शांति   तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करने  की प्रार्थना किया है। श्रीनारद  मीडिया परिवार भी मृत की आत्‍मा की शांति के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना करता है तथा शोकाकुल परिवार के साथ श्रीनारद मीडिया का परिवार हमेशा खड़ा रहेगा।

यह भी पढ़े

एसडीएम न्यायिक पिंडरा का हुआ तबादला, एसडीएम हटेगी कब ?

पटना से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का होगा संचालन, 20 जून को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे

क्या ईरान पर भीषण बमबारी करेगा इजरायल?

पीएम मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!