रघुनाथपुर : बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से एक परिवार सत्रह महीनो से है अंधेरे में

रघुनाथपुर : बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से एक परिवार सत्रह महीनो से है अंधेरे में

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

बिजली विभाग द्वारा प्रताड़ित परिवार का मुखिया विदेश में करता है नौकरी,देश आने पर इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ेगा केस

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बिहार के मुखिया नीतीश कुमार या देश के मुखिया नरेंद्र मोदी ये जान ले की इनके शासन काल में भ्रष्टाचार बढ़ा है और भ्रष्टाचारियो के खिलाफ शिकायत कही नही सुनी जा रही है।जो देश अपना अमृतकाल मना रहा हो उसी देश का एक परिवार बीते सत्रह महीनो से अंधेरे में है यह सुनकर शर्मिंदा होना चाहिए शासन में बैठे लोगो को।आज के समय में जहां एक मिनट बिजली कटते ही लोग बेचैन हो जा रहे है.और एक परिवार को बिजली विभाग गलत बिल देकर,समय से बिल का सुधार न कर किसी एक परिवार को अंधेरे में धकेल दे ये कैसा न्याय के साथ विकास और सबको साथ लेकर चलने वाली बात मानी जाय।

सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार के वार्ड नंबर 8 निवासी शंकर शर्मा ने बिजली विभाग से घरेलू बिजली कनेक्शन लिया था लेकिन बिजली विभाग के कर्मियों व अधिकारियों की लापरवाही के कारण इनका परिवार 1 वर्ष से ज्यादा समय से अंधेरे में रहने को मजबूर है। मई 2023 में ऑनलाइन शिकायत के बावजूद भी अभी तक विभाग की तरफ से समस्या का समाधान नहीं हो सका है। शंकर शर्मा ने बताया कि लिखित व मौखिक शिकायत बार-बार करने के बावजूद भी वर्षों से कंज्यूमर नंबर 12720023382 का फर्जी कमर्शियल बिल मुझे दिया जा रहा है जिसकी कैटेगरी और मीटर नंबर दोनों ही मेरे घर के मीटर नंबर 271748 से अलग है साथ ही मेरे मीटर की रीडिंग 5013 यूनिट है।

राजपुर पावर सब स्टेशन के एसडीओ तथा जे ई के द्वारा 4 मार्च 2023 को डेढ़ लाख रुपए की मांग करते हुए मेरे घर की बिजली कटवा दी गई। बार-बार शिकायत व आग्रह के बाद इनके द्वारा कहा गया कि डेढ़ लाख के बदले 75000 रुपया जमा कर दो तुम्हारा बिल 00 कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के शातिर अधिकारी अपनी जेब को गर्म करने के लिए जनता और बिजली कंपनी दोनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन इन भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों के ऊपर बिजली विभाग में कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है जिसकी वजह से यह भ्रष्ट अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं।

रघुनाथपुर के इन अधिकारियों ने अपनी गलतियों पर पर्दा डालने और मुझे कमर्शियल बिल में फसाने के लिए मुझसे कमर्शियल बिल पर सिग्नेचर करवाने और मेरे घर में लगे मीटर को बदलवाने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं और जब कामयाब नहीं हुए तो इस कमर्शियल बिल को जमा करवाने के लिए इन भ्रष्टाचारियों ने डेढ़ साल से हमारे घर की बिजली को कटवा रखा है। किसी के घर की बिजली को काट देने से उसके परिवार को कितना तकलीफ उठाना पड़ता है इन भ्रष्ट और रिश्वतखोर अधिकारियों को इस बात से कोई लेना-देना नहीं है। बिजली विभाग के यह रिश्वतखोर अधिकारी बिना रिश्वत का कोई काम करने के लिए तैयार नहीं है।

उन्होंने बताया कि 8 मई 2023 को ऑनलाइन कंप्लेंट के बाद बिजली विभाग द्वारा बिलिंग का ऑर्डर मिलने के बाद भी इन अधिकारियों ने हमारे घर की बिजली को काटकर कर इस कमर्शियल बिल को जमा करवाने के लिए हमारे घर की बिजली बिल का बिलिंग रोक रखा है जिसकी वजह से मैं अपने घर का बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहा हूं। शर्मा का कहना है कि बाहर के देश में नौकरी करने के कारण अभी तक मैं न्यायालय की शरण में नहीं पहुंच पाया हूं अब मुझे इन भ्रष्ट कर्मियों व अधिकारियों के अत्याचार से निजात पाने के लिए न्यायालय ही एक आशा की किरण के रूप में दिखाई दे रहा है।

Shankar Sharma के फेसबुक आईडी से लिया गया।

यह भी पढ़े

पानापुर की खबरें :  हल्की बारिश में निर्माणाधीन नाला ध्वस्त  

रसूलपुर के तिहरे हत्याकांड में सारण पुलिस ने मात्र १४ दिनों में अनुसंधान पूर्ण कर दाखिल की चार्ज शीट, चलेगा स्पीडी ट्रायल, जल्द होगी सज़ा

विश्व स्तनपान सप्ताह – जिले में 01 से 07 अगस्त तक विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कई जिला कप्तानों को घुमाया फोन, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

01 अगस्त  :  लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक // पुण्यतिथि  

पुलिस बनकर लोगों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो होमगार्ड जवान सहित 8 गिरफ्तार

बैंक स्टाफ की धोखाधड़ी: लोन दिलाकर 2 बच्चों की मां को फंसाया, शादी रचाई और पैसों पर अय्याशी के बाद हुआ फरार

Leave a Reply

error: Content is protected !!