रघुनाथपुर : मुखिया रांधा साह के मर्डर के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
नरहन घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पतियांव पंचायत के युवा (अविवाहित) मुखिया रांधा साह के मौत के 24 घंटे बाद भी सम्राट चौधरी के पुलिस का हाथ खाली है.
बताते चले कि गोपी पतियांव निवासी स्व• जयप्रकाश सिंह की मायके दुदहा में रह रही पत्नी सुभावती देवी,उम्र 35 का सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी।
जिसकी मौत मंगलवार को हो गई उसी के अंतिम संस्कार में बुधवार को मुखिया रांधा साह नरहन घाट गए थे। अंतिम संस्कार कर लौटने के दौरान फुलवरिया मोड़ पर बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस मुखिया के मर्डर को कई एंगल से जांच कर रही हैं.
मृत मुखिया के शव को थाना गेट पर रखकर सड़क जाम कर रहे मुखिया गणों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर रात के करीब 10 बजे जाम हटवाने में प्रशासन सफल रहा।तब जाकर मुखिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा गया।
खबर लिखे जाने तक पीड़ित परिवार के तरफ से पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी और ना ही कोई केस दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विधानसभा सत्र के बीच ही यूरोप चले गए तेजस्वी यादव?
विमान से उतरे पुतिन को पीएम मोदी ने गले लगा लिया
मौसम विभाग ने तीखी सर्दी की चेतावनी दी है
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार, 358 रन भी नाकाफी
कई ‘मुखिया जी’ इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, कैसे?


