रघुनाथपुर : जदयू नेता ने राजस्व कर्मचारी पर बिना पैसा लिए दाखिल खारिज नहीं करने का लगाया आरोप
चुनावी माहौल में मौखिक शिकायत पर एक्शन में दिखे पूर्व विधायक प्रत्याशी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
डबल इंजन सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है.तभी तो सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड के नेता,पूर्व विधायक प्रत्याशी,सामाजिक कार्यकर्ता व निखतीकलां निवासी महेश सिंह ने रघुनाथपुर अंचलाधिकारी को एक पत्र देकर यह अवगत कराया है कि आपके अंचल के सभी राजस्व कर्मचारी बिना पैसे लिए दाखिल खारिज,परिमार्जन इत्यादि कार्य नहीं कर रहे है जबकि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमाबंदी सुधार महाभियान चलाया जा रहा है.इन कर्मचारियों द्वारा काम के बदले पैसे मांगने के कुकृत्य पर अविलंब रोक लगाने की जरूरत है।
उदाहरण स्वरूप पंचायत राजपुर, मौजा लच्छीपुर,खाता 207,सर्वे 309,रकबा 2 कट्ठा 19 धुर,जमाबंदी 195 में सुधार के लिए अंचल कार्यालय को 22.07.25 को परिमार्जन सुधार के लिए ऑन लाइन आवेदन 14.08.25 को किया गया है बावजूद आज 4.9.25 तक सुधार नहीं हुआ था।
चुनावी माहौल में मौखिक शिकायत मिलने पर ही पूर्व विधायक प्रत्याशी व जेडीयू नेता महेश सिंह ने अपने लेटर पैड पर लिखित शिकायत सीओ ऑफिस में देकर अपनी सक्रियता जगजाहिर कर दी।
यह भी पढ़े
महावीरी मेला में अर्केष्ट्रा के मंच पर चढ़कर नर्तकी के साथ पुलिस पदाधिकारी हुए निलंबित
कट्टा व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने मतदाता सूची में सुधार का कार्य आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया है
क्या बिहार चुनाव में महिला वोटर होंगी असली ‘गेमचेंजर’?