रघुनाथपुर बाजार में नहीं है मूलभुत सुविधाएं, शुद्व पेयजल,  शौचालय  न होने से  परेशानी

रघुनाथपुर बाजार में नहीं है मूलभुत सुविधाएं, शुद्व पेयजल,  शौचालय  न होने से  परेशानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

स्कूल,हॉस्पिटल,थाना,डाकघर, बैंक,रजिस्ट्री ऑफिस व ब्लॉक में कार्यो के लिए रोज आते हैं हजारों लोग

अत्यंत जरूरी सुविधाएं नही होने से बाजार में आए महिलाएं व युवतियों को होती है खासी परेशानी

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार मुरारपट्टी से लेकर राजपुर मोड़ तक करीब दो किलोमीटर की दूरी में फैला है. लेकिन इस बाजार में एक भी सरकारी चापाकल नही है जो पीने लायक शुद्ध पानी देता हो।

बाजार में एक भी शौचालय न होने से शौच व लघु शौच के लिए महिला व पुरुषों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि का इस पर ध्‍यान नहीं गया।  हालांकि बाजार में राजद विधायक हरिशंकर यादव व एनडीए सांसद कविता सिंह विकास होने की दावा करती है .

इन्ही दोनो जनप्रतिनिधियों का चुनावी क्षेत्र रघुनाथपुर बाजार हैं । 40 डिग्री से ज्यादे तपती धूप व उमस भरी गर्मी में ये सभी मूलभूत सुविधाए नही है जिसकारण बाजार आने वाले ग्रामीणों को काफी  परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। शुद्ध पेयजल नही मिलने के कारण गरीब गुरबा लोग भी पानी की बन्द बोतल खरीदकर प्यास बुझाने को मजबूर है।

रघुनाथपुर बाजार में स्कूल,हॉस्पिटल, थाना,डाकघर, बैंक,रजिस्ट्री ऑफिस,बाल विकास परियोजना कार्यालय व ब्लॉक में कार्यो के लिए रोजाना हजारों लोग आते हैं। यहां तक कि आंदर,सिसवन व हसनपुरा प्रखण्ड के लोग भी जमीन लिखने-लिखवाने हेतु रघुनाथपुर आते हैं।

मूत्रालय व शौचालय नही होने से बाजार में जरूरी काम से आई महिलाएं व युवतियों को काफी कठिनाइयों/शर्मिंदगी की सामना करती है. बाजार में आई महिलाएं ईश्वर से प्रार्थना करती है कि लघुशंका/शौच की समस्या न आए।

श्रीनारद मीडिया रघुनाथपुर के  विकास के लिए स्‍थानीय त्रिस्‍तरीय जनप्रतिनिधियों, विधायक, सांसद व प्रखंड और जिला प्रशासन  से बाजार में कम से जगह-जगह मूत्रालय, शौचालय, शुद्धपेयल की व्‍यवस्‍था की मांग करती है।

यह भी पढ़े

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लंबे संघर्ष के बाद मिला बड़ा मुकाम,कैसे?

सिधविलया की खबरें :  असामाजिक तत्‍वों ने झोपड़ी में आग लगाया

ड्रीप इरिगेशन एवं स्प्रिंकलर इरीगेशन सिस्टम के प्रचार प्रसार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!