रघुनाथपुर : मुरारपट्टी ने विशाल जुलूस निकालकर किया दुर्गा माता की प्रतिमा का विसर्जन
जुलूस में सैकड़ों ऐतिहासिक झांकियों को देखने आए थे लाखों लोग
तीन किलोमीटर दूरी में सड़क के दोनों किनारों एवं छतों पर मौजूद भीड़ बनी सफल जुलूस की साक्षी
थानाध्यक्ष डॉ• मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन रही सक्रिय,भाजपा नेता धनंजय सिंह हुए जुलूस में शामिल
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के मुरारपट्टी गांव से विगत कई दशकों से दशहरा के उपलक्ष्य में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध विशाल जुलूस निकाली जाती रही है.आज सोमवार को विसर्जन जुलूस प्रदर्शित किया गया।
जुलूस को देखने हजारों से ज्यादे लाखों लोग रघुनाथपुर बाजार आए थे।
विसर्जन जुलूस में शामिल धार्मिक ,सामाजिक,देशभक्ति और कॉमेडी दृश्यों को देखने डुमरी पेट्रोल पंप से राजपुर मोड करीब तीन किलोमीटर तक सड़क के दोनों किनारे एवं छतों पर लाखों की भीड़ विशाल जुलूस की साक्षी बनी।
जुलूस में शांति व व्यवस्था एवं जुलूस में आए दर्शकों के सुरक्षा व्यवस्था के लिए नवनियुक्त थानाध्यक्ष डॉ• मनोज कुमार के नेतृत्व में चप्पे चप्पे पर पुलिस फॉर्स तैनात रही।भाजपा नेता धनंजय सिंह सहित राजद नेता राजकिशोर यादव इत्यादि जुलूस के आगे आगे चलते दिखे।
विशाल जुलूस के पूर्व व्यवस्थापक पप्पू लाल ने यह बताया कि मां दुर्गा के आशीर्वाद से विसर्जन में विशाल जुलूस सन 1968 से आयोजित हो रहा है.इस वर्ष भी मां की कृपा से शांतिपूर्ण माहौल में सफल आयोजन संपन्न हुआ.पुलिस प्रशासन की भूमिका काफी सराहनीय बताई।
पूजा समिति के अध्यक्ष शिवसागर यादव, उपाध्यक्ष उमाशंकर राम,सचिव अजय पटेल,व्यवस्थापक संजय सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष विनय राम,झांकी संचालक विनोद वर्मा और
सौरभ सिंह,सह डायरेक्टर धर्मेंद्र शर्मा,जुलूस अध्यक्ष धर्मेंद्र खरवार सहित अन्य लोगों की कड़ी मेहनत की बदौलत यह विशाल जुलूस सम्पन्न हुआ. सचिव अजय पटेल की माने तो इस बार का जुलूस अपने ही 2024 का रिकॉर्ड 2025 में दर्शकों के सहयोग से तोड़ दिया।
यह भी पढ़े
गया में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, 5 गिरफ्तार
लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए समस्त बिहारवासियों को बधाई
पटना में अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद
दारौंदा में निवर्तमान बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर का हुआ भावपूर्ण विदाई सह सम्मान समारोह।