रघुनाथपुर पुलिस ने विदेशी शराब से लदी स्कॉर्पियो के साथ पटना निवासी चालक को किया गिरफ्तार
करीब दस किलोमीटर पीछा कर इंस्पेक्टर चौधरी ने शराब पकड़ा,तीन भागने में रहे कामयाब
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर पुलिस को बहुत दिनों के बाद बुधवार को शराब बरामदगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगा। करीब दस किलोमीटर पीछा कर थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विदेशी शराब से लदी सफेद रंग की स्कॉर्पियो सहित पटना निवासी चालक को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर चौक पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी लेकिन विदेशी शराब से लदी स्कॉर्पियो चकमा देकर भागने लगी जिसे करीब दस किलोमीटर पीछा कर थानाक्षेत्र के टारी हाईस्कूल के नजदीक पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
सफेद रंग की स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR33AZ/5306 है, गिरफ्तार चालक पटना के आशिनाबाग निवासी नागा राम का पुत्र महेश कुमार है।कुल बरामद विदेशी शराब करीब 358 लीटर आंकी गई।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई को लेकर निकाला गया पैदल मार्च
सीवान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
सीवान में मोटरसाइकिल की ठोकर से बिहार पुलिस के लिए दौड़ लगा रही युवती की मौके पर हुई मौत
सीवान के पांचों महावीरी विद्यालयों की प्रबंधकारिणी समिति का हुआ पुनर्गठन