Raghunathpur: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 27 लीटर देसी शराब किया बरामद, धंधेबाज फरार
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रकौली घाट के झाड़ियों में रखकर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुo अo निo नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में रघुनाथपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 27 लीटर देसी शराब बरामद किया। जिसमें देसी शराब ‘महुआ’ जोकि प्लास्टिक के बोरा में पॉलिथीन में बांधकर रखा गया था, जहां 500 ml के 54 पीस देसी शराब के पैकेट बरामद हुए। जबकि पुलिस की पकड़ से शराब तस्कर भागने में सफल रहे। स्थानीय पुलिस के द्वारा शराब तस्करों की पहचान गोविंद बीन-पिता नन्हे बीन ग्राम रकौली के रूप में की गई। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
यह भी पढ़े
भारत साझा सपनों और आकांक्षाओं का एक राज्य है,कैसे?
बिहार के वैशाली में पारंपरिक और स्थानीय खाद्य पदार्थों को बढावा देने के लिये लगा पोषण मेला.
चुनाव को देखते हुए पुलिस की बढ़ी सक्रियता
चुनाव को देखते हुए पुलिस की बढ़ी सक्रियता