रघुनाथपुर : शादी समारोह में ससुराल आए दामाद की करंट लगने से हुई मौत,पत्नी भी गंभीर
गिरे लोकल स्टैंड फैन को उठाने के दरम्यान हुआ हादसा.खुशी मातम में बदला
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के राजपुर गांव में शादी समारोह में ससुराल आए दामाद की करंट लगने से मौत हो गई जबकि बचाने गई पत्नी भी बुरी तरह से जख्मी हो गई।
गिरे लोकल स्टैंड फैन को उठाने गए दामाद की करंट लगने से हुई मौत से खुशी वाले घर में मातम पसर गया।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर निवासी मोहन सिंह के शादी का माहौल है और गुरुवार को घर से बारात जाने वाली है।लेकिन आज मंगलवार को किसी कारण वश चल रहा स्टैंड फैन गिर गया जिसे उठाने गए ससुराल आए दामाद विश्वनीया निवासी सत्येंद्र सिंह पंखे में आ रहे करंट की चपेट में आ गए।पति को करंट से छुड़ाने गई पत्नी भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन फानन में घायल दामाद सत्येंद्र सिंह को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।
देखते ही देखते शादी वाले घर में मातम पसर गया।
यह भी पढ़े
एसडीएम पिंडरा के खिलाफ भड़के वकील,जमकर की नारेबाजी,दिया धरना