Raghunathpur: पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Raghunathpur: पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए : अंचलाधिकारी

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए, क्योंकि वृक्ष मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। अंचलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम नहीं है, बल्कि यह मानव जीवन के लिए जीवनरक्षक की भूमिका निभाता है। वृक्ष हमें शुद्ध वायु, फल, छाया और वर्षा प्रदान करते हैं, जिससे जीवन सुचारु रूप से चलता है।

उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण से पर्यावरण संतुलन बना रहता है और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को भी कम किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि वृक्ष मानसून को संतुलित रखने, भूमि को उपजाऊ बनाने तथा पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ऐसे कार्यक्रम समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में सहायक होते हैं।

इस अवसर पर मदन तिवारी उर्फ दाढ़ी बाबा, सोहन प्रसाद, हृदयानंद चतुर्वेदी, मनीष तिवारी, नंद जी गोंड सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगों ने आजीवन पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया।

यह भी पढ़ें

सीवान : एक सप्ताह के लिए द्विवेदी एंड सन्स पेट्रोल पंप सील बंद कर दिया गया,पेट्रोल पंप संचालकों में मची खलबली

 जवाहर नवोदय विद्यालय, सिवान परिसर में भूकंप आपदा से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया 

 सीवान डीएम, एसपी ने संयुक्त रूप से भंटापोखर अवस्थित ईवीएम वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण

पशु चिकित्सालयों द्वारा एक  दिवसीय पशु बाँझपन निवारण शिविर का आयोजन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!