Raghunathpur: उम्मीद हेल्थ केयर का हुआ उद्घाटन
बेहतर इलाज के लिए लोगों को अब नहीं जाना होगा दूर
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
सिवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में श्री विष्णा बाबा कंपलेक्स में उम्मीद हेल्थ केयर का उद्घाटन गत दिवस हुआ। जिससे अब क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूर नही जाना पड़ेगा।
हेल्थ केयर के संस्थापक सुधीर मिश्रा ने बताया कि यह कदम स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सार्थक पहल है।
विदित हो कि स्त्री, प्रसुति एवं बांझपन रोग सहित विशेषकर स्त्री रोगो का ईलाज उम्मीद हेल्थ केयर की दो अनुभवी महिला डॉक्टर डॉ० साक्षी एवं डॉ० सपना से कराना सुगम एवम सरल है।
इस उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के वरिष्ठ व्यक्ति व परिवार के सभी सदस्यगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बिहार.. पटना.. पारस.. चंदन.. शूटर.. पुलिस.. प्रशासन.. समाज की विडम्बना