Raghunathpur: 14 सूत्री मांगों को ले वार्ड अध्यक्षों ने की बैठक

Raghunathpur: 14 सूत्री मांगों को ले वार्ड अध्यक्षों ने की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पंचायती राज पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

बिहार राज्य वार्ड महासंघ के आह्वान पर वार्ड सदस्यों के अधिकारो में की जा रही कटौती व पंचायतों में वार्ड सदस्यों के हो रहे अधिकारो के हनन के खिलाफ 14 सूत्री मांगो के लेकर वार्ड सदस्यों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को सौंपा गया।

संघ द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और पंचायत सचिव के द्वारा अनदेखी किए जाने के कारण वार्ड सदस्यों की हकमारी की उच्च स्तरीय जांच कर कानूनी कार्रवाई करने, अनुरक्षक और अनुरक्षण हेतु आवंटित राशि का दुरुपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने, मुख्यमंत्री निश्चय योजना के अंतर्गत सभी वार्डों में शेष बचे नाली गली योजनाओं को पूर्ण करने हेतु राशि आवंटित करने,

सभी ग्राम पंचायत में फर्जी ग्राम सभा ग्राम पंचायत की बैठक से योजनाओं को पारित कर आई ग्राम स्वराज पोर्टल पर चढ़ा दिया जा रहा है इस पर रोक लगाया जाने, 15वीं वित्त आयोग से प्राप्त राशि को विभाग द्वारा कुल खर्च करने, वार्ड सदस्यों के द्वारा अनुसूचित योजना को पारित न कर अपने मन से योजनाओं का क्रियान्वयन कराए जाने पर रोक लगाने, ग्राम पंचायत की बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों के साथ योजना पर चर्चा किए बगैर ही पंचायत सचिव के द्वारा मनमानी ढंग से योजना का चयन करने पर रोक लगाए जाने,

ग्राम पंचायत में निर्धारित स्थाई समितियों की नियमित बैठक कराए जाने व इसका विवरण कार्यकारिणी सदस्यों को उपलब्ध कराए जाने, ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा की बैठकों में पारदर्शिता लाने हेतु बैठक की वीडियोग्राफी कराए जाने व बायोमेट्रिक तरीके से सभी का उपस्थिति दर्ज कराने, वर्तमान वार्ड सदस्यों के लंबे अरसे से बकाया मासिक नियत भत्ता का भुगतान करने, सुरक्षा के दृष्टिकोण से इच्छुक वार्ड सदस्यों को शस्त्र लाइसेंस निर्गत करने,

वार्ड सदस्यों की दुर्घटना या आकस्मिक मृत्यु होने पर अश्रितो को 25 लाख रुपए देने, वार्ड सदस्यों को सम्मानजनक भत्ता देने, वार्ड क्रियान्वयन एवम प्रबंधन समिति का सचिव किसी सरकारी कर्मी को बनाने आदि प्रमुख मांगे है। मौके पर चंदन यादव, बबलू कुमार सिंह, आभा देवी, राजीव कुमार दुबे, राम प्रकाश चौबे, सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!