रघुनाथपुर की जीविका दीदी पुतुल देवी को राष्ट्रपति भवन से स्वतंत्रता दिवस स्वागत समारोह में शामिल होने का मिला निमंत्रण पत्र
जिला को गौरवान्वित करने वाला समाचार प्राप्त हुआ है।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

” एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वर्ष- 2024-25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवक/ कार्यकर्ता/ जीविका दीदी को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस स्वागत समारोह- 2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार केअतिथि के रूप में शामिल करने हेतु नाम की अनुशंसा की मांग की गई थी।
इसी क्रम में श्रीमती पुतुल देवी रघुनाथपुर प्रखंड निवासी जीविका दीदी का नाम “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वर्ष 2024-25 में बेहतर प्रदर्शन करने वालों के रूप में वन प्रमंडल पदाधिकारी, सिवान के द्वारा अनुशंसित किया गया था।

श्रीमती पुतुल देवी को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस स्वागत समारोह- 2025 के अवसर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने हेतु अतिथि के रूप में निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है। पूरे बिहार से एकमात्र श्रीमती पुतुल देवी को ही निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है।
विदित हो कि श्रीमती पुतुल देवी, जीविका दीदी के द्वारा मुख्यमंत्री (निजी/अन्य) पौधशाला का संचालन लगभग 5 वर्षों से किया जा रहा है।
श्रीमती पुतुल देवी के द्वारा अपने ग्राम में सभी ग्रामीण विशेषकर महिलाओं को” एक पेड़ मां के नाम “योजना के तहत पौधारोपण करने हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है। साथ ही विगत वर्ष में उनके द्वारा 2500 पौधा का वितरण भी किया गया था।
यह भी पढ़ें
अमनौर पर्यटक स्थल से महिला से उच्चको ने लाखो रुपये की सोने की जीवीतिया मंगलसूत्र उड़ाये
सिधवलिया की खबरें : बखरौर में सड़क पर जलजमाव होने से ग्रामीणों ने किय प्रदर्शन
हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा ने किया बैठक
स्वास्थ्य मंत्री सह विधि मंत्री मंगल पाण्डेय बुधवार को मीरा कुमारी का करेंगे कन्यादान