Breaking

Raghunathur: अमन कुमार ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया जनरल रैंक 8661 व ओबीसी कैटेगरी रैंक 3550 हासिल कर लहराया परचम

Raghunathur: अमन कुमार ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया जनरल रैंक 8661 व ओबीसी कैटेगरी रैंक 3550 हासिल कर लहराया परचम

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड स्थित बेलवार गांव निवासी स्वर्गीय वृंदा प्रसाद के पौत्र व रामकुमार के पुत्र अमन कुमार ने 4 जून को घोषित नीट 2024 अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा में आल इंडिया जनरल रैंक 8661 (68/720) व ओबीसी कैटेगरी रैंक 3550 हासिल किया है। 24 जून को गोल इंस्टीट्यूट पटना के द्वारा बापू सभागार पटना में आयोजित सेमिनार में परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कृत किया किया।

अमन ने कहा कि सफलता पाने का कोई रहस्य नहीं है यह छात्रों की तैयारी, कड़ी मेहनत और लगन से ही मिलती है। इसके लिए परीक्षार्थी को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करना पड़ता है। रौशनी पब्लिक स्कूल तुरकौलिया मोतिहारी से 12वीं पास आउट छात्र अमन कुमार ने गोल एजुकेशन विलेज इंस्टीट्यूट पटना में प्रख्यात शिक्षकों और गुरुओं के मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त कर अपने लिए एक अलग जगह बनाई है।

अमन की शुरुआती शिक्षा मोतिहारी, उसके बाद डीपीएस मुजफ्फरपुर में सीबीएसई बोर्ड से 10वी तथा फिर से मोतिहारी के रोशनी पब्लिक से 12वी पास किया। इसके साथ ही अमन एक अच्छे शतरंज के खिलाड़ी भी हैं। रौशनी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल प्रिंस कुमार व स्कूल के वाइस-चेयरमैन विरेन्द्र कुमार ने अमन और उसके परिवार को उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रिंसिपल ने कहा कि एक अच्छे चिकित्सक के रूप में देश की सेवा करना गर्व की बात है। अमन की इस उपलब्धि पर समुचा प्रखण्ड अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़े

एक्‍सरे रूम का फर्श धंसा, कभी भी रोगी के शरीर पर गिर सकता है मशीन

आपातकाल के 50 वर्ष, हाईकोर्ट के एक आदेश ने बदल दी थी पूरी दिशा!

कांग्रेस को संविधान के प्रति प्रेम दिखाने का अधिकार नहीं- PM मोदी

बैंक लूटने पहुंचे अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो कुख्यात अपराधी गोली लगने से घायल 

अध्‍यक्ष पद को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच टकराव क्यों जारी है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!