राहुल गांधी ने नवजात शिशुओं की मौत पर मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमला बोला
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के इंदौर के बड़े सरकारी अस्पताल में चूहों के काटने से दो नवजात शिशुओं की हुई मौत की घटना पर मध्यप्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी बेहद करारा हमला किया है। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार अभी तक लोगों के स्वास्थ्य का अधिकार छीन रही थी, मगर अब मां की गोद से उनके बच्चे भी छीन रही है। साथ ही कहा कि इंदौर में नवजात शिशुओं की मौत दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है।
नवजात शिशुओं के चूहा काटने से हुई हृदयविदारक खबर पर राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट के जरिए अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा इंदौर में मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत कोई दुर्घटना नहीं, सीधी-सीधी हत्या है।
यह घटना इतनी भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील है कि इसे सुनकर भी रूह कांप जाए। एक मां की गोद से उसका बच्चा छिन गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार ने अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई।
नेता विपक्ष ने कहा कि हेल्थ सेक्टर को जानबूझकर प्राइवेट हाथों में सौंपा गया जहां इलाज अब सिर्फ अमीरों के लिए रह गया है और गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब जीवनदायी नहीं मौत के अड्डे बन चुके हैं। प्रशासन हर बार की तरह कहता है जांच होगी लेकिन सवाल यह है जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते तो सरकार चलाने का क्या हक है?
सरकार के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा,
‘पीएम मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। आपकी सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है और अब मां की गोद से बच्चे तक छिनने लगा है। मोदी जी यह आवाज उन लाखों मां-बाप की तरफ से उठ रही है जो आज सरकारी लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। क्या जवाब देंगे? हम चुप नहीं रहेंगे। ये लड़ाई हर गरीब, हर परिवार, हर बच्चे के हक की है।’
इंदौर के MYH अस्पताल से चूहों द्वारा नवजात शिशुओं की उंगलियां कुतरने का मामला सामने आया था। उन दोनों शिशुओं की एक-एक कर मौत हो गई है। मासूम बच्चों की मौत को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीधी-सीधी हत्या बताया है। राहुल गांधी ने लिखा, पीएम मोदी और एमपी के मुख्यमंत्री को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। इस मामले में 5 कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया था।
यह दुर्घटना नहीं, सीधी-सीधी हत्या है
राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- यह कोई दुर्घटना नहीं, यह सीधी-सीधी हत्या है। यह घटना इतनी भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील है कि इसे सुनकर भी रूह कांप जाए। राहुल गांधी ने एक मां का दर्द महसूस करते हुए लिखा- एक मां की गोद से उसका बच्चा छिन गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार ने अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई।
पीएम-सिएम को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए
जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते, तो सरकार चलाने का क्या हक है? पीएम मोदी और एमपी के मुख्यमंत्री को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। आपकी सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है- और अब मां की गोद से बच्चे तक छिनने लगे हैं।
हाथ कुतरने की बात सामने आने के बाद एम जी एम डीन घनघोरिया द्वारा 5 कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया था। इन कर्मचारियों में 2 स्टाफ नर्स, 2 नर्सिंग इंचार्ज और 1 नर्सिंग सुप्रिटेंडेंड शामिल हैं। नर्सिंग स्टाफ पर की गई कार्रवाई से नर्सिंग ऑफिसर्स में नाराजगी है। उनका कहना है कि लापरवाही वरिष्ठ जिम्मेदारों की थी, लेकिन एक्शन निचले स्तर पर लिया जा रहा है।
हालांकि इस मामले में दूसरे बच्चे की मौत पर एमवायएच अस्पताल के उपाधीक्षक, डॉक्टर जितेंद्र वर्मा ने बताया फीमेल बेबी की मौत आंतों में विकृति के चलते मौत हो गई है। परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। उन्हें मालूम था कि बच्ची को गंभीर बीमारी है। उन्होंने बताया कि इस बच्ची को बाएं हाथ की फिंगर की टिप पर काटा था। डॉक्टर ने बताया कि उसके उंगली में कंप्लीट बाइट नहीं था।