छोटू यादव गिरोह के कुख्यात सदस्य राहुल यादव नागालैंड से गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
नौतन में पुलिस-एसटीएफ की कार्रवाई:3.748 किलो गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, ई-रिक्शा और नकदी जब्त
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बिहार में नवगछिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए छोटू यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य और नवगछिया जिले के 50 हजार रुपए के ईनामी कुख्यात अपराधी राहुल यादव को नागालैंड के दिमापुर से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस ने निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।
नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 15 जनवरी 2026 को ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में दो अज्ञात अपराधियों द्वारा दुकानदारों से रंगदारी की मांग की गई थी। इसके बाद ढोलबज्जा थाना कांड संख्या 03/26 के तहत धारा 308(2)/308(3)/308(4)/308 (5) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एसआईटी का गठन किया, जिसमें नवगछिया, गोपालपुर, रंगरा और ढोलबज्जा थानाध्यक्ष तथा डीआईयू टीम शामिल रहे।
टीम की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कुख्यात अपराधी राहुल यादव को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के बाद पुलिस रिमांड पर राहुल यादव से पूछताछ की गई और निशानदेही पर उसकी देखरेख में अपराध में प्रयुक्त अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए गए।
बरामद सामग्री में 1 देशी कट्टा, 1 देशी पिस्तौल, 10 कारतूस, 4 खोखा और 4 मोबाइल (घटना में प्रयुक्त) शामिल हैं। बरामद हथियारों के संबंध में गोपालपुर थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि राहुल यादव पर पहले से नवगछिया, गोपालपुर, नाथनगर और ढोलबज्जा थानों में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 14 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी है और अन्य कांडों में संलिप्तता पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी जिले में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण सफलता है।
नौतन में पुलिस-एसटीएफ की कार्रवाई:3.748 किलो गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, ई-रिक्शा और नकदी जब्त

बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 3.748 किलोग्राम गांजा, 20,970 रुपये नकद, एक ई-रिक्शा और तीन मोबाइल फोन के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है,सदर एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे नौतन थानाध्यक्ष को मंगलपुर इलाके में अवैध मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होने के बाद थानाध्यक्ष ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद नौतन थाना पुलिस और एसटीएफ की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
ई-रिक्शा पर तीन व्यक्ति सवार थे गठित टीम ने तत्काल मंगलपुर के बनकट ब्रह्म स्थान के पास घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। मौके पर एक ई-रिक्शा पर तीन व्यक्ति सवार थे और एक व्यक्ति खड़ा होकर उनसे बातचीत कर रहा था। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे, लेकिन टीम ने बल प्रयोग कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान ई-रिक्शा में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर लिया पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गांजा रामनगर बगहा से लाया गया था और इसे गोपालगंज जिले के तस्कर शंभू चौधरी को मंगलपुर में डिलीवर किया जाना था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रामनगर बगहा निवासी संदीप पटेल, संतोष पटेल और सुबोध यादव के रूप में हुई है।
चौथा आरोपी शंभू चौधरी गोपालगंज के नया टोला राजेखाद का रहने वाला है। पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
- यह भी पढ़े……….
- अपना देश जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदया के द्वारा पूर्वी चंपारण जिला को किया गया सम्मानित
- बीबीसी के पूर्व पत्रकार मार्क टुली का निधन,विनम्र श्रद्धांजलि

