हाजीपुर में जुआ के अड्डे पर छापेमारी, चार गिरफ्तार, छह मोबाइल बाइक ताश की गड्डी और नगद रुपए बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
हाजीपुर(वैशाली)। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्द्रालय मठ स्थित केला बागान में संचालित जुआ अड्डा पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने चार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुआ के अड्डे से आधा दर्जन मोटरसाइकिल, छह मोबाइल, चार ताश की गड्डी एवं एक लाख 10 हजार 440 रूपए जब्त कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार किया गया व्यक्ति एवं जब्त सामान को थाने पर लाकर पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज किया।
इस मामले में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मोटरसाइकिल मालिक एवं एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह जानकारी सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।उन्होंने बताया कि पूर्व से सूचना प्राप्त हो रही थी की ग्राम चंद्रालय स्थित चन्द्रालय मठ के पास केला के बगान में रंजित पाण्डेय पिता नागेश्वर पाण्डेय ग्राम चंद्रालय थाना सदर हाजीपुर जिला वैशाली अवैध ढंग से जालसाजी करता है, तथा अवैध ढंग से जुआ खेलवाता है।
इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा उक्त स्थल पर जाकर छापेमारी किया गया, छापेमारी के दौरान श्याम कुमार सिंह पिता स्वर्गीय महेश्वर सिंह ग्राम गोविंदपुर सिंघारा थाना महुआ, श्रवण कुमार पिता गुलटेन पासवान, हथसारगंज वार्ड नम्बर 2 थाना नगर हाजीपुर, पप्पू साह पिता स्वर्गीय शिवजी साह ग्राम गदाई सराय थाना सदर हाजीपुर एवं राजन कुमार पिता स्वर्गीय राम जपत सहनी हथसारगंज वार्ड नंबर 2 थाना नगर हाजीपुर सभी जिला वैशाली को 11,0440 रुपया, ताश के गड्डी, मोटर साइकिल एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े
पटना में नदी किनारे मिली एक्स हसबैंड और पत्नी की डेड बॉडी, 2 दिन पहले हुई थी महिला की किडनैपिंग
कार में लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार
जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के आमजनों से पीके की सभा में भाग लेने का जनसुराजी दे रहे हैं निमंत्रण
नाले से मिला 32 वर्षीय युवक का शव:पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
जन सुराज का जन संपर्क रथ हुआ रवाना
राजा पट्टी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज से फंदे से लटका शव बरामद
हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभु तारा स्कूल में एक संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
निर्माता निर्देशक रंजीत महापात्र ने आलोक कुमार के गाए गानों की शूटिंग पूरी की