बिहार में बारिश और ठनके का अलर्ट जारी,क्यों?

बिहार में बारिश और ठनके का अलर्ट जारी,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले सकता है इसके आसार दिख रहे हैं. अगले 24 घंटे के बाद पटना व आसपास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव की संभावना है. पटना व आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में तेज पछुआ हवाओं का प्रवाह जारी है. एक पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो रहा है. जिसका प्रभाव अगले तीन चार दिनों तक रहेगा. बिहार के कई हिस्सों में बारिश के आसार दिख रहे हैं. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिले के अधिकतर हिस्से में बूंदाबांदी की आशंका है। साथ ही अन्य पटना समेत अन्य सभी जिलों में भी एक-दो जगहों पर बारिश होती रहेगी। राजधानी पटना में सुबह से बादलों की आवाजाही देखी गई, दोपहर होते-होते झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार राज्यभर में बुधवार को भी कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई। बीते 24 घंटे के भीतर गया जिले के फतेहपुर में सर्वाधिक 8 मिलीमीटर पानी गिरा। इसके अलावा औरंगाबाद जिले में नबीनगर और बरौन में 6.2 मिमी बारिश हुई। वहीं, नवादा, कटिहार, गया, कैमूर, पश्चिम चंपारण, भागलपुर, बांका, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिले में भी कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मिचौंग तूफान से उठे चक्रवातीय परिसंचरण की वजह से बारिश का दौर आया है। अगले 24 घंटे में बिहार से बादलों की आवाजाही खत्म हो जाएगी। शुक्रवार से मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!