राजा रघुवंशी हत्याकांड: 17 दिन से लापता पत्नी सोनम ने UP के गाजीपुर में किया सरेंडर, 4 हमलावर भी गिरफ्तार 

राजा रघुवंशी हत्याकांड: 17 दिन से लापता पत्नी सोनम ने UP के गाजीपुर में किया सरेंडर, 4 हमलावर भी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

राजा रघुवंशी केस चौकाने वाला खुलासा हुआ है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने आखिरकार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।इंदौर के राजा रघुवंशी केस में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। 17 दिन से लापता पत्नी सोनम रघुवंशी ने आखिरकार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया। पुलिस उसे एक ढाबा से लेकर मेडिकल जांच के लिए ले गई। वहीं, इस केस में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से पत्नी सोनम लापता थी। उसे लेकर अपहरण से लेकर बांग्लादेश तक ले जाने की आशंका जताई जा रही थी। मगर राजा की हत्या के 17 दिन बाद कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आया है। सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर में मिली है। गाजीपुर के काशी ढाबे से पुलिस ने सोनम को सरेंडर करने के बाद गिरफ्तार किया है।

सोनम रघुवंशी ने किया सरेंडर

सोनम रघुवंशी के सरेंडर करने और तीन हमलावरों की गिरफ्तारी पर मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने ट्वीट किया, राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और 1 अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।

गाजीपुर के काशी ढाबा पर मिली सोनम

एडीजी कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश, अमिताभ यश ने बताया कि सोनम रघुवंशी, उम्र करीब 24 साल, वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबा पर मिली। उसे शुरुआती इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं।

कैसे और कब हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या

बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को पूरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी। शादी के ठीक नौ दिन बाद, 20 मई को यह जोड़ा हनीमून मनाने के लिए मेघालय रवाना हुआ। 23 मई को दोनों शिलांग के पर्यटन स्थल नोंग्रियाट गांव स्थित डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज घूमने गए थे। उसी दिन से दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों द्वारा संपर्क न हो पाने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और खोजबीन शुरू हुई।

कहां मिली थी राजा की बॉडी
24 मई को उनकी किराए पर ली गई स्कूटी लावारिस हालत में सोहरा इलाके में मिली। इसके बाद मामले ने गंभीर रूप ले लिया। कई दिनों तक तलाशी अभियान के बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव वेईसावडॉन्ग वॉटरफॉल के पास एक खाई में बरामद हुआ। शव की पहचान उनके हाथ पर बने टैटू से की गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि राजा की मौत सामान्य नहीं, बल्कि हत्या थी।।

यह भी पढ़े

एसडीएम पिंडरा के तानाशाही पर डीएम ने लगाई नकेल,कार्रवाई तय !

सीवान की खबरें :  घूरघाट में  पीने के पानी की समस्या ने ग्रामीणों  परेशान

क्या जनगणना के बाद लोकसभा और विधानसभाओं का परिसीमन हो सकता है?

प्रोफेसर माधवी लता के योगदान से कश्मीर घाटी में रेल आयी है,कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!