राजकुमार राय हत्याकांड का मामला:राघोपुर में पुलिस पर लोगों का फूटा गुस्सा
कैंडल मार्च निकाला, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड में समाजसेवी राजकुमार राय की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। दिव्यांगजन प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुमार के नेतृत्व में यह मार्च सामुदायिक भवन से शुरू होकर रुस्तमपुर घाट तक पहुंचा।मार्च में पूर्व विधायक सतीश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सरोज कुमार और जिला परिषद सदस्य नागेंद्र चौधरी समेत कई नेता शामिल हुए।
लोगों ने राजकुमार राय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को फांसी देने और प्रशासन को जवाबदेह बनाने की मांग की।10 सितंबर की रात पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल क्षेत्र में मसाला लेने निकले राजकुमार राय की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। राय पिछले 25 वर्षों से राघोपुर में समाजसेवा कर रहे थे।राजद से इस्तीफा देने के बाद वे राघोपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो राजभवन मार्च किया जाएगा। राघोपुर में इस घटना को लेकर जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस ने छह साइबर फ्राड को किया गिरफ्तार
वैशाली में किराना दुकान से चोरी का मामला सुलझा:दो आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये और मोबाइल बरामद
वह तो पितृपक्ष में श्मशान घाट पर भी कवि सम्मेलन करवाते थे …
वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की हुई पूजा।
सिधवलिया की खबरें : बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत