माँ सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया रक्षाबंधन, छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर बांधी राखियां
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिला के मांझी के पूरे क्षेत्र में भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाएगा। वहीं शुक्रवार को मांझी नगर पंचायत के रघुनाथ गिरी के मठिया स्थित माँ सरस्वती विद्या मंदिर में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में तीन छात्राओ को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिया गया। प्रधानाचार्य परमहंस कुमार यादव ने इस अवसर पर बच्चों को राखी का महत्व बताया।वहीं छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांध मुँह मीठा कराया। विद्या मंदिर के प्रबंधक उमेश गिरी ने कहा कि रक्षा बंधन पर्व धर्म जाति से ऊपर है।
यह भाई बहन का पवित्र त्यौहार है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एक साथ यह त्यौहार मनाना चाहिए। इससे पहले कार्यक्रम का शुरुआत विद्या मंदिर के छात्राओं ने दीप प्रज्वलित कर फलदार पौधा को राखी बांध कर पौधों के सुरक्षा का संकल्प लिया।
इस अवसर कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद नेता सुधांशु रंजन को विद्या मंदिर की छात्राओं ने राखी बांध कर मुँह मीठा कराया।इस अवसर पर राजद नेता ने कहा की रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का एक पवित्र त्यौहार है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। और भाई की सुख समृद्धि और सुरक्षा की कामना करती हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भाई उन्हें उपहार देता है।
और जीवन भर रक्षा करने का वचन निभाने का संकल्प लेता है। उन्होंने कहा कि मैं भी आज संकल्प लेता हूं कि बहनों के मान स्वाभिमान की रक्षा करूंगा। इसअवसर पर अमरनाथ तिवारी,त्रिलोकी महतो, विशेश्वर राम,रविंद्र कुमार, श्री राम पंडित, पिन्टू कुमार, गीतांजलि, एकता, पिंकी,मनीषा, निकहत सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय में स्वतंत्रता दिवस पर होगा झंडोतोलन
पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी घायल, तीन अन्य गिरफ्तार, दो फरार, हथियार व गोली बरामद
नरेन्द्र वर्मा को समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर हुआ स्वागत