रामनवमी पर रामभक्तों ने दिखाई भक्ति और शक्ति

रामनवमी पर रामभक्तों ने दिखाई भक्ति और शक्ति

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण  (बिहार):

रामनवमी को लेकर अमनौर में रामभक्तों ने दिखाई भक्ति और शक्ति का संगम. बुधवार को सुबह से ही विभिन्न हिन्दू संगठन व बजरंग दल के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बाईक पर सवार होकर अमनौर पहुंचे. जहां बैंड बाजा के साथ हाथों में पारंपरिक शस्त्र व भागवा रंग के झंडे लिए जय श्री राम का नारा लगाते हुए भव्य बाईक रैली निकाली.

उक्त बाईक रैली अमनौर वैष्णो देवी गुफा मंदिर के पास से चलकर भेल्दी, सोनहो ,गोसी अमनौर, परशुराम सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर अमनौर पहुंची. जहां से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई. जो पुरे अमनौर बाजार का परिभ्रमण कर वातावरण को श्री राम के नारों से गुंजायमान किया. रामनवमी की इस शोभायात्रा को लेकर अमनौर बाजार के सभी व्यवसायियों ने अपने-अपने दूकानें बंद कर राम भक्तों का साथ दिया.

शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्तो ने लाल पीले वस्त्र धारण किए पारंपरिक शस्त्रों का प्रर्दशन करते हुए जय श्री राम के नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे. इस भक्तिमय शोभायात्रा को देखने के लिए सडक के दोनों ओर लोगो का ताला लगा रहा.  वहीं  विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश, पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार पासवान, मढौरा एसडीएम डॉ.प्रेरणा सिह, अमनौर बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप थानाध्यक्ष पिंटू कुमार सहित दर्जनों पुलिस के जवान डटे रहे. वहीं शोभायात्रा के दौरान कई झांकियां भी निकाली गई.

इस दौरान व्यवसायियों व कई संगठन के माध्यम से शोभायात्रा यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तो के लिए जगह-जगह शीतल पेय, खीर, शर्बत, फल की व्यवस्था की गई थी. वहीं दूसरी ओर शेखपुरा ,लखना, गोसी अमनौर सहित अन्य गांव से भी राम भक्तों ने भव्य बाईक रैली के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराए

 

यह भी पढ़ें

लूटकांड में शामिल 3 बदमाश 5 घंटे में गिरफ्तार, कारोबारी से लूटे थे 2 लाख रुपये

शायर फहीम जोगापुरी की किताब ‘जमाल रंग’ का हुआ विमोचन

होली व ईद मिलन को ले हुआ मुशायरे का आयोजन, कवियों ने लूटीं वाहवाही

सीता स्वयंवर और धनुष भंग कथा सुनने उमड़ी भारी भीड़

ईरान-इजरायल पर विशेषज्ञों की राय

Leave a Reply

error: Content is protected !!