अमितेश बाबू मेमोरियल हाई स्कूल नवादा में बनाया गया रंगोली
लोक आस्था का महापर्व छठ के विभिन्न परंपराओं को छात्र व छात्राओं ने दर्शाया
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

रघुनाथपुर के नवादा गांव स्थित अमितेश बाबू मेमोरियल हाई स्कूल में धनतेरस के दिन दीपावली के उपलक्ष्य में धूमधाम से रंगोली बनाकर रंगोली मनाया गया.
साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ के पारंपरिक परंपराओं को छात्र व छात्राओं ने मिलकर दर्शाया।
विद्यार्थियों ने छठ गीत गाकर और पारंपरिक पूजा का अभिनय कर समां बांध दिया ।
मालूम हो कि इस त्यौहार में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है। इस अवसर पर छठ व्रती के रूप में किट्टू , पलक, संगीता, मालती, शिवम, अंकुश, अजीत, पियूष, शिवम ने भाग लिया.रंगोली गुंजन मैम के निर्देशन में तैयार किया गया था ।
छात्र-छात्राओं ने सभी परिवारों की सुख समृद्धि और खुशमयी की कामना की।
विद्यालय के प्राचार्य संजय चौहान ने बताया कि छठ पूजा का आयोजन विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति और परंपराओं को जोड़ने के लिए किया जाता है। इससे विद्यार्थियों में अपनी जड़ों के प्रति गर्व और सम्मान की भावना विकसित होती है । इस अवसर पर शिक्षक मंतोष ने बताया कि छठ पूजा प्रकृति की उपासना का पर्व है, जिसमें लोग अपने परिवार की सुख – समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं। इस अवसर पर राकेश कुमार पांडे के संबोधन और मंत्रोच्चारण से विद्यालय के माहौल भक्तिमय और उत्साह पूर्ण हो गया ।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ सभी शिक्षक विनय कुमार, गुंजन कुमारी, शुगुप्ता परवीन, लारा विश्वकर्मा, मु० हरीश, प्रिंस कुमार, अमृतराज इत्यादि ने उपस्थित होकर इसके महत्व को समर्थनऔर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया ।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : दो वारंटी गिरफ्तार
पटना सिटी डकैती का 4 घंटे में खुलासा, 10 अपराधी गिरफ्तार; लूटे गए लाखों रुपये बरामद
रघुनाथपुर के रॉयल विद्या सदन में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
रघुनाथपुर : क्षतिग्रस्त बिशना बाबा मंदिर के पुनरुद्धार के लिए हुआ भूमिपूजन


