नगर पंचायत एकमा बाजार के उप मुख्य पार्षद पद के लिए रानू कुमार व जयदीप कुमार ने दाखिल किए नामांकन, समर्थकों में दिखा उत्साह

नगर पंचायत एकमा बाजार के उप मुख्य पार्षद पद के लिए रानू कुमार व जयदीप कुमार ने दाखिल किए नामांकन, समर्थकों में दिखा उत्साह

अब तक हुए दो नामांकन, नामांकन की अंतिम तिथि आज

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):


सारण जिला के  नगर पंचायत एकमा बाजार होने वाले उप मुख्य पार्षद पद के उप चुनाव के लिए दिवंगत पूर्व उप मुख्य पार्षद स्वर्गीय राजकुमार मांझी के ज्येष्ठ पुत्र रानू कुमार व टेलीफोन विभाग सेवानिवृत्त एसडीओ कपिल देव राम के पुत्र जयदीप कुमार ने बुधवार को अपने नामदजगी के पर्चे दाखिल किए। बुधवार की शाम तक मात्र दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का पर्चा भरे हैं। गुरुवार को नामांकन की आखिरी तिथि है।

बताया गया है कि रानू कुमार ने बुधवार को दोपहर 12:55 बजे निर्वाची पदाधिकारी सह छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रानू कुमार के द्वारा अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल करने जाने के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थकों ने उत्साहवर्धन किया।

नामांकन स्थल के बाहर रानू कुमार का पूर्व वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह, परमेश्वर मांझी, समाजसेवी मुन्ना मांझी, पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र सिंह, रवि कुमार महतो, अरुण मांझी, शिव मांझी, नेहू कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए उन्हें समर्थन दिया।
बताया गया है कि नगर पंचायत एकमा बाजार के उपमुख्य पार्षद राजकुमार मांझी का बीमारी के चलते असामयिक निधन हो जाने के कारण यह उपचुनाव कराया जा रहा है।

बताया गया है कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से बुधवार को रानू कुमार व जयदीप कुमार के द्वारा नामांकन के साथ ही इस पद के लिए नामांकन का श्रीगणेश हुआ है। हालांकि अंतिम तिथि तीन-चार नामांकन होने की संभावना जताई जा रही है। नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र की जनता का कहना है कि दिवंगत उपमुख्य पार्षद राजकुमार मांझी के पुत्र रानू कुमार को उनके पिता का सहानुभूति वोट मिलने की उम्मीद है। नामांकन कर बाहर निकलने पर रानू कुमार ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद अपके पिता के द्वारा शुरू कराए गए विकास कार्यों को पूरा कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

बहरहाल, समर्थकों में उत्साह देखने को मिला और रानू कुमार को लेकर सकारात्मक माहौल दिखा। नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र की जनता उन्हें उपमुख्य पार्षद पद के लिए योग्य व सक्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में देख रही है।

 

 

नामांकन की अंतिम तिथि आज, उप मुख्य पार्षद के रिक्त पद हेतु मतदान 28 व मतगणना 30 को

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

नगर पंचायत एकमा बाजार के उप मुख्य पार्षद राजकुमार मांझी की बीमारी से असामयिक निधन के बाद रिक्त हुए उप मुख्य पार्षद पद के लिए उपचुनाव आगामी 28 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है, जो 5 जून तक आखिरी तिथि तक होगी। जिसके लिए 28 जून 2025 को मतदान व 30 जून को मतगणना होगी।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा सह निर्वाची पदाधिकारी नितेश कुमार द्वारा जारी आम सूचना के अनुसार यह पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और इस पर महिला या पुरुष किसी भी वर्ग के प्रत्याशी चुनाव लड़ सकते हैं। चुनाव प्रक्रिया के तहत नाम निर्देशन पत्र 28 मई से 5 जून 2025 तक प्रत्येक कार्य दिवस में पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक भरे जा सकेंगे। उधर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी भी बढ़ने लगी है।

वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एकमा बीडीओ डॉ अरुण कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 6 जून से 9 जून तक अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा के कार्यालय में सुबह 11.00 बजे से की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 से 12 जून 2025 पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित है। अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रुप से अभ्यर्थियों की सूची एवं प्रतीक का आवंटन 13 जून को किया जाएगा।

मतदान 28 जून 2025 को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक कराया जाएगा। इसके बाद 30 जून 2025 की सुबह 8.00 बजे से राजकीय उच्च विद्यालय, छपरा में मतगणना की जाएगी। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने संबंधित सभी अभ्यर्थियों व मतदाताओं से निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग की अपील की है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : राजपुर नरहन जर्जर सड़क की जांच करने आई विभागीय टीम से चौड़ा सड़क बनाने की ग्रामीणों ने की मांग

बिहार के राज्‍यपाल ने सीवान की बेटी  डॉ गुलफाम असगर फातमी को  टॉपर स्‍टूडेंट मेडल से किया  सम्‍मानित

18 वे राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियंनशिप महाराष्ट्र में सीवान के खिलाडियों ने जीता 5 पदक

दो घरों में भीषण डकैती, अपराधियों ने करीब 25 लाख के जेवरात लूटे 

गया जी में लूट की बड़ी साजिश नाकाम, तीन कुख्यात बदमाश धराये, हथियार बरामद

जमुई में दिनदहाड़े लूट की वारदात: बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक के पिता को बनाया शिकार

सहरसा में पूर्व पंचायत समिति सदस्य  फसल की देखरेख के दौरान बदमाशों ने मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!