रसूलपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला रसूलपुर थाना को दिनांक-12.08.25 को कुछ युवकों का अवैध शराब की बिक्री करते हुए एक वीडियो प्राप्त हुआ। उक्त वीडियो के सत्यापन उपरांत वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान विशाल साह उर्फ कालीचरण के रूप में की गयी।
इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि विशाल साह उर्फ कालीचरण तथा इनके सहयोगी सोनू कुमार रसूलपुर पोखरा के तरफ से रसूलपुर पेट्रोल पंप की ओर मोटरसाइकिल से शराब लेकर जा रहा है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रसूलपुर थाना पुलिस टीम द्वारा छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में 01 अभियुक्त सोनू कुमार को 10 ली० देशी शराब के साथ पकड़ लिया गया जबकि दूसरा विशाल साह उर्फ कालीचरण भागने में सफल रहा।
उक्त भागे हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है। पकड़ाये अभियुक्त को गिरफ्तार एवं शराब को जप्त कर रसूलपुर थाना कांड सं0-145/25, दिनांक-12.08.25 दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
1. सोनू कुमार, पिता-रामबहादुर प्रसाद, साकिन रसूलपुर, थाना-रसूलपुर, जिला-सारण।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
1. देशी शराब-10 ली०।
> छापामारी दल में शामिल सदस्य :-
थानाध्यक्ष, रसूलपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
यह भी पढ़े
अमनौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
राजीव प्रताप रूडी के कंस्टीट्यूशन क्लब में जीत दर्ज करने पर अमनाैैर में खुशी का माहौल
अमनौर थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल, जनता की फोन रिसीब नहीं करते
सीएम द्वारा “मुफ्त बिजली” का सीधा संवाद बगौरा के शिविर में लोगों ने सुना
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत 16 अगस्त को, मंदिरों में तैयारियां जोरों पर।
“हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषयक दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न