जीरादेई में आरसीपी सिंह का हुआ भव्य स्वागत 

जीरादेई में आरसीपी सिंह का हुआ भव्य स्वागत

सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन है लक्ष्य  – पूर्व केंद्रीय मंत्री
मेरी पहचान शिक्षा से है. आर सी पी सिंह.
राजेंद्र बाबू के नाम पर बनेगा अंतराष्ट्रीय महाविद्यालय.
बिहार की पहली समिति जीरादेई मेँ बनी थी.

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

वित्तरहित शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन.

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखण्ड मुख्यालय मेँ शुक्रवार को जनसुराज के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सीपी सिंह ने देश रत्न डा राजेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास परिसर के सामने बिहार बदलाव सभा मेँ मुख्य अतिथि के रूप मेँ शामिल हुए . सर्व प्रथम पूर्व केंद्रीय मंत्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने राजेंद्र बाबू के प्रतिमा पर मल्यार्पण किया. तत्पश्चात् जन सुराजी साथियों ने उनको फूल माला, अंगवस्त्र तथा जिला मुख्य प्रवक्ता डा कृष्ण कुमार सिंह ने देश रत्न राजेंद्र बाबू का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने किया तथा मंच संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता सह जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी डा कृष्ण कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला संरक्षक सह जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी रामेश्वर सिंह ने किया.

स्वागत भाषण जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी यासमीन नेजाम ने दिया.
राजेंद्र बाबू के आवास के सामने स्वागत द्वार बना था जहाँ जन सुराजी साथियों ने फूल माला एवं बैंड बाजा के साथ आर सीपी सिंह का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.
बिहार बदलाव सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सीपी सिंह ने कहा कि
गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डा राजेंद्र प्रसाद राजनीति के देवता थे तथा भारत के संविधान सभा के अध्यक्ष थे.
उन्होंने कहा कि ज़ब जनसुराज की सरकार बनेगी तो राजेंद्र बाबू के नाम पर अंतराष्ट्रीय विश्व विद्यालय बनेगा।

श्री सिंह ने कहा कि सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन है जनसुराज का लक्ष्य ।उन्होंने कहा कि सर्व समाज की भागीदारी एवं सहमति के बल पर बिहार के दशा एवं दिशा बदलने का अनवरत प्रयास जारी रहेगा तथा हर वर्ग एवं समुदाय के संख्या का ध्यान रखते हुए उनके चौमुखी विकास का रोडमैप तैयार किया गया है. जिसका अमली जामा आपसबों के सहयोग से आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में पहना दिया जायेगा ।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश का विकास एवं भविष्य आपके कंधों पर है इसलिए पूरी लग्न ,निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पढ़ाई करते हुए राज्य की राजनीतिक शुचिता को बेहतर करने में अपनी ऊर्जा को लगाएं ताकि बिहार अपनी प्राचीन गरिमा व गौरव को पुनः प्राप्त सके।

स्वागत भाषण करते हुए यासमीन नेयाज ने कहा कि जीरादेई विधानसभा क्षेत्र की चौमुखी विकास के लिए जनसुराज कट्टी बद्ध है इसके लिए मै अनवरत प्रयासरत रहूंगी.
संचालन के क्रम मेँ डा कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि जीरादेई मेँ सर्वप्रथम प्रशांत किशोर 5 जून 2022 को आये थे तथा 8 अगस्त 2022 को यहाँ प्रशांत किशोर की उपस्थिति मेँ बिहार की पहली समिति गठित हुई थी. वित्तरहित शिक्षकों का शिष्टमंडल धनंजय श्रीवास्तव के नेतृत्व मेँ मांग पत्र सौपते हुए इसे जनसुराज के एजेंडा मेँ शामिल करने का आग्रह किया.

कार्यक्रम को जिला संगठन महासचिव नूरालम सिद्दीकी,वरिय अधिवक्ता सह प्रदेश कोर कमिटी सदस्य
ईष्ठ देव तिवारी, महिला अध्यक्ष पिंकी देवी, पूर्व महिला अध्यक्ष सह प्रदेश कोर कमिटी सदस्य माधुरी सिंह कुशवाहा,संरक्षक रामेश्वर सिंह,रघुनाथ पुर विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी अनीता सिंह,प्रदेश कोर कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार सिंह वरिय अधिवक्ता विनोद सिंह, डा सबीना,प्रो दिनेश कुमार यादव, प्रदेश कोर कमिटी सदस्य मुन्ना पांडेय,डा सतीश राम, अधिवक्ता नीति नेहा, अरविंद कुमार सिंह ,सत्येन्द्र यादव,आदि ने संबोधित किया ।

 

इस मौके पर प्रशांत कुमार,नरोत्तम मिश्र, राजेश्वर सिंह, , नंद जी राम,बबन तिवारी ,नरसिंग चौहान, ओसियऱ यादव,जय करण महतो,सदाब खां, राजीव रंजन पांडेय,पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष नुरुलहोदा , प्रखंड किसान अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष चन्दन कुमार प्रखंड संयोजक विकास कुमार सिंह,
दीपक कुमार सिंह
इसरायल अंसारी,उपाध्यक्ष धनज्जय श्रीवास्तव,नीतू श्रीवास्तव,वार्ड सदस्य प्रखंड युवा अध्यक्ष रंजन उर्फ़ शालू कुमार,आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम को बनाया जाएगा भव्य: डीटीओ

विशेष गहन पुनरीक्षण: प्रारूप निर्वाचक सूची का हुआ प्रकाशन

सिधवलिया की खबरें :  बिजली के चपेट में आने सात वर्षीय बच्‍चों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!