बिहार की खास खास खबरें पढ़े

बिहार की खास खास खबरें पढ़े
श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

नवादा: सेवानिवृत्त लिपिक की गोली मारकर हत्या

जिले के वारिसलीगंज थाना अंतर्गत नगर के नई बसावट हनुमान नगर मोहल्ले में एक नवनिर्मित भवन में गृहस्वामी सह बंदी शकंर सिंह कन्या उच्च विद्यालय वारिसलीगंज के सेवा निवृत्त लिपिक उपेंद्र सिंह (66) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीण स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे हैं। उपेंद्र ने अभी एक माह पहले ही अपना घर बनवाया था। घटना से स्थानीय लोगों में रोष है।

आरा: अवैध हथियार बंद बदमाशों ने टैक्सी स्टैंड पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग

नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण रमना मैदान रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के पास मंगलवार की शाम अवैध हथियार बंद बदमाशों ने दहशत फैलाने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालांकि, फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन, एक कार के अगले शीशा पर गोली का निशान पाया गया है। घटना के समय कार स्टैंड के किनारे खड़ी थी। करीब पांच-छह राउंड फायरिंग किए जाने की बात सामने आ रही है। सदर एएसपी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि फायरिंग के बाद एक संदिग्ध को पीछा कर रमना मैदान से पकड़ा गया है।

मोतिहारी: कांवड़िया की डूबने से मौत

पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र के कटहां गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में जलबोझी करने गए एक युवक की मौत हो गई। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। जानकारी के अनुसार, मधुबन थाना के पुनास गांव निवासी शंभू प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार कटहां शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जलबोझी करने ग्रामीणों के साथ गया था। उसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह पुलिस ने स्थानीय गोताखोर के माध्यम से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

बेतिया: किराए के घर में संदिग्ध स्थिति में मृत पाए गए पीएचईडी के जेई

पश्चिमी चंपारण में बेतिया नगर के आनंद नगर मोहल्ले में उमेश्वर उपाध्याय के मकान में किराए के कमरे में रह रहे पीएचईडी के कनीय अभियंता सोगेन्द्र साफी (55 वर्ष) की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। वे मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनपोर निवासी थे। मंगलवार की सुबह वे अपने बिस्तर पर मृत पाए गए। उनकी नाक से खून बह रहा था। मकान मालिक की सूचना पर नगर थाने की पुलिस कमरे से शव बरामद कर गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है।

बिहार विधानसभा में भाजपा के हंगामे से रुकी कार्यवाही, तेजस्वी के इस्तीफे की मांग

बिहार विधानसभा मंगलवार को विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। भाजपा के नेता सीबीआई के आरोप पत्र में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम होने को लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इसे लेकर भाजपा नेता वेल में आ गए। बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। इस दौरान भाजपा सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए और राजद नेता के इस्तीफे की मांग करने लगे। तेजस्वी का नाम नौकरी के बदले जमीन घोटाले को दाखिल किए गए आरोप पत्र में है। मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

हरनौत में रिश्वत लेते हुए राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

हरनौत प्रखंड के राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निकट निजी मकान से हुई जहां वह रहकर राजस्व संबंधी कार्य करते थे। आरोपित राजस्व कर्मचारी पर भूमि का परमार्जन के बदले रिश्वत मांगे जाने का आरोप था।

भोजपुर में टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव स्थित छठिया घाट के समीप मंगलवार की सुबह टूट कर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक 25 वर्षीय सतीश कुमार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव के निवासी मोतीलाल शर्मा का बेटा था। वह वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल आरा में कराया गया।

समस्तीपुर: अब शाहपुर पटोरी में रुकेगी जनहित एक्सप्रेस

शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस के ठहरने को लेकर मंगलवार (11 जुलाई) को आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ और सबका विकास के तहत पूरे देश का विकास कर रही है। बिना किसी भेदभाव के वह पूरे राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत

जमुई में सोमवार की रात बारात जाने के दौरान बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। पूरी खबर पढ़ें

आगनबाड़ी सेविका ने की आत्महत्या

Nawada नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में आगनबाड़ी सेविका ने आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर शाम की है। मृतका पड़रिया निवासी उमेश कुमार की 35 वर्षीय पत्नी कुमारी रंजू थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस पहुंची तो मृतका का शव चौकी पर था। किसी भी पक्ष से आवेदन पत्र नहीं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। बताया गया पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने खुदकुशी कर ली।

नरकटियागंज में युवक से चप्पल पर थूक चटवाने का वीडियो वायरल

पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में शिकारपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के पास बगीचे में एक युवक का हाथ-पैर बांधकर पिटाई करने व चप्पल पर थूक चटवाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। यह घटना सात जुलाई की बताई जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि चोरी का आरोप लगाकर पांच-सात लोग युवक की हाथ पैर बांधकर पिटाई कर रहे हैं। उसके बाद चप्पल पर थूककर चटवाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें

स्कोर्पियो ने मंदिर के पास बैठे लोगों को रौंदा

शेखपुरा में सोमवार की रात नगर क्षेत्र के एकसारी बीघा वार्ड 32 में महावीर मंदिर के पास बैठे लोगों को कांवड़ियों से भरी स्कोर्पियो ने कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद कांवड़िया वाहन को चालक लेकर वहां से भाग निकला। लोगों ने बताया कि यह कांवड़िया वाहन देवघर से लौट रहा था।

हाइवा की ठोकर से बाइक चालक की मौत, दो घायल

Gaya फतेहपुर-वजीरगंज सड़क पर बदउआ गांव के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार तीन युवकों को हाइवा ने धक्का मार दिया। इसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक और घायल युवक टनकुप्पा थाना क्षेत्र के चोवार पंचायत के पुनौल गांव के रहने वाला हैं। तीनों बाइक से गुरपा पहाड़ चढ़ने जा रहे थे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों सड़क जाम कर दिया है। घटनास्थल पर प्रशासन पहुंच गई है। लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है।

कांवड़ियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 46 लोग घायल

Jamui झाझा-जमुई मुख्य सड़क एनएच-333 के एकडारा मोड़ पर कांवड़ियों से भरी एक बस पेड़ से टकराई। हादसे में तीन दर्जन से अधिक कांवड़िया घायल हो गए हैं। सभी घायलों का झाझा रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में सभी छपरा जिले के बताए जा रहे हैं। सभी लोग चारधाम की यात्रा पर निकले थे। पूरी खबर पढ़ें

बिहार के 9 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

राजधानी समेत प्रदेश में चार दिनों तक मानसून की गतिविधियां बनी रहेगी। अगले 24 घंटों के दौरान किशनगंज, अररिया, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्णिया जिले के एक या दो स्थानों में भारी वर्षा की संभावना है। मंगलवार को पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा व पूर्णिया में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। हालांकि, पटना सहित दक्षिण बिहार के अधिसंख्य स्थानों पर उत्तर बिहार की अपेक्षा वर्षा कमजोर रहेगी।

यह भी पढ़े

क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता में भाग लेकर हर आयु वर्ग के लोग  पांच हजार रूपये पा सकते हैं पुरस्‍कार

सास ने दामाद को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में पटना रेफर

मशरक के चैनपुर गांव निवासी समेत 24 संवेदकों को जिलाधिकारी सारण ने दिया अनुज्ञप्ति

टमाटर से लदा ट्रक लेकर भागे चोर,क्यों?

ट्रेन से कटकर युवक की हो गई मौत

NIA ने विस्फोटक और हथियार रखने के आरोप में TMC पंचायत उम्मीदवार को किया गिरफ़्ताार

4 महीने में 799 केस दर्ज कर बचाए 8.51 करोड़

मोतिहारी में शटर कटवा गिरोह का सरगना रियाजउद्दीन गिरफ्तार

मशरक में ठनका गिरने से लड़के की मौत , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजा

Leave a Reply

error: Content is protected !!