प्रधानमंत्री जीवन ज्योती योजना से 330 रूपये में मिला दो लाख रूपये

प्रधानमंत्री जीवन ज्योती योजना से 330 रूपये में मिला दो लाख रूपये

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

चांदनी और उसके दो मासूमों को समाजसेवी पंकज सिंह के प्रयास से मिली नयी जिन्दगी

समाजसेवी पंकज सिंह आग्रह कर ग्रामीणों को जोड़वाते हैं योजना से

श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर, सारण (बिहार):

रसूलपुर के नवादा गांव की चांदनी को पीएम ज्योति योजना का चेक देते समाजसेवी पंकज सिंह , मैनेजर कमलेन्द्रनाथ

प्रधानमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना छ माह पहले मरे सुनील के परिवार के लिए वरदान बन गया।प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में जमा मात्र 330 रूपये ग्रामीण बैंक के सीएससी खाते लिंक कर डलवाये थे नवादा गांव के युवक सुनील सिंह ने और अपनी विधवा व बेसहारा पत्नी चांदनी व दो छोटे छोटे मासूम को दे गये जीने का सहारा।

साथ ही गांव के युवा समाजसेवी व सीएससी संचालक पंकज सिंह का मेहनत भी रंग लाया और छ महीने भीतर बीमा योजना की दो लाख रूपये की राशि मिल गई।इस तरह गरीबों के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र में चांदनी पहली लाभार्थी बनी।

गांव में संचालित उतर बिहार ग्रामीण बैंक रसूलपुर का ग्राहक सेवा केंद्र संचालक व समाज सेवी पंकज सिंह ने हर गरीब ग्रामीणों के साथ युवा सुनिल सिंह को भी पीएमजीजीवाई के तहत बीमा करवा डाला था।जिसका लाभ चांदनी के परिवार को मिला।

सरकार की इस योजना के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से गांव में एक कार्यक्रम आयोजित कर चांदनी देवी को योजना के तहत दो लाख रूपये का ग्रामीण बैंक का चेक प्रदान किया गया।

चेक प्रदान करते शाखा प्रबंधक कमलेन्द्रनाथ ने कहा कि पंकज सिंह जैसे समाजसेवी युवक की बदौलत क्षेत्र में इस योजना के तहत पहली बार किसी लाभार्थी को लाभ मिला है।वहीं पंकज ने कहा कि गरीब परिवार के लिए यह योजना वरदान है।

मौके पर भाजपा नेता जितेंद्र कुमार सिंह, चंदन सिंह,पैक्स अध्यक्ष सह बीडीसी दया देवी, नेहा कुमारी,धर्मेन्द्र ठाकुर,मुकेश ठाकुर,दीपक ठाकुर, ब्रजेश कुमार सिंह,अभय कुमार साह, रंजित साह,आदित्य कुमार,सूरज साह ,संतोष सिंह आदि थे।
यह भी पढ़े

लकड़ी दरगाह के गुलाम गौस टोला में  युवती ने फांसी लगा दे दी जान, क्षेत्र में सनसनी

वीर कुंवर सिंह की जयंती में छपरा से हजारों कि संख्या में आरा चलने का मंत्री ने किया आह्वान

मशरक की खबरें –  ट्रक और बाइक टक्कर में बाइक सवार बाल बाल बचा

गर्मी को लेकर छह जिलों में हाइअलर्ट, आपदा विभाग का कहना है दोपहर 12 से 3 घर में ही रहें.

Leave a Reply

error: Content is protected !!