साहित्य संगीत एवं नाट्य समागम के दूसरे दिन 54 लघुकथा का हुआ पाठ

साहित्य संगीत एवं नाट्य समागम के दूसरे दिन 54 लघुकथा का हुआ पाठ

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क, पटना :

कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से साहित्यिक संस्था सामयिक परिवेश द्वारा आयोजित तीन दिवसीय साहित्य, संगीत एवं नाट्य समागम के दूसरे दिन 54 साहित्यकारों ने लघुकथाओं का पाठ किया। इस लघुकथा पाठ के बहाने प्रेमचंद रंगशाला में संपूर्ण बिहार से आए साहित्यकारों का जमघट लगा रहा।कार्यक्रम का संयोजन और संचालन डा. ध्रुव कुमार कर रहे थे।

इसके पहले लिटेरा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने मनभावन प्रस्तुती से दर्शकों का मन मोह लिया ।नन्हें -मुन्ने बच्चों का सधा हुुआ रियाज मंच पर परिलक्षित होता रहा तो कभी कभी उनका मासूम अभिनय दिल तक उतर जाता ।

संध्या सत्र में सात्विक वीणा के रचयिता सलिल भट्ट ने अपनी रोचक और शास्त्रीय का प्रस्तुति दी । पूरी प्रस्तुति में दर्शक आह और वाह के कशमकश के बीच झुमने को विवश हो रहे थे।


साहित्य संगीत एवं नाट्य समागम के दूसरे दिन का समापन प्रसिद्ध लोक गायिका रेखा झा के लोक गायन से हुुआ।
मौके पर आयोजक संस्था सामयिक परिवेश की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी साहत्यकारों और कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि बाल कलाकारों को लगातार प्रोत्साहन की जरूरत है। सामयिक परिवेश उन्हें लगातार मंच देने की कोशिश करेगा।

यह भी पढ़े

जरूरतमंद अभिभावकों ने बच्चे को लिया गोद

संस्कृत और एनसीसी शिक्षकों के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री से मिले पुष्कर

साप्ताहिक समन्वय बैठक में अधिकारियों को मिले कई निदेश

इस बार श्रावण का सुखद संयोग 72 वर्षों बाद आया है: शास्त्री रजनीश

शोभा की वस्तु बनकर रह गया है पानी टंकी 

सिधवलिया की खबरें : पैर फिसलने से गंडक नदी में युवक डूबा, शव की खोज जारी

प्रदर्शन कर रहे UPSC के छात्रों से LG ने की मुलाकात

अमनौर के  बिपुल का नेशनल फुटबॉल  टीम अंडर-17 में हुआ चयन,परिजनों में खुशी का माहौल

मशरक की खबरें :   जलाभिषेक करने जा रहे दो बाइकों की टक्कर में आधा दर्जन  लोग घायल

पूर्व मुखिया  बीरेंद्र सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!