बार–बार लौटने वाला रिंगवॉर्म : होम्योपैथी देती है स्थायी समाधान
डॉ. अविनाश चंद्र को होम्यो एक्सपो–2025 में सर्टिफ़िकेट ऑफ़ अप्रिसिएशन से सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

कोलकाता स्थित बिस्वा बंगला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (HMAI) के स्वर्ण जयंती समारोह, XXIII ऑल इंडिया होम्योपैथी कांग्रेस एवं होम्यो एक्सपो–2025 में सिवान (बिहार) के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अविनाश चंद्र को सर्टिफ़िकेट ऑफ़ अप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया।
डॉ.अविनाश चन्द्र ने “क्रॉनिक एवं रिकरेंट रिंगवॉर्म” विषय पर बताया कि बार–बार उभरने वाला दाद केवल फंगल संक्रमण नहीं, बल्कि कमजोर प्रतिरक्षा, अनुवांशिक प्रवृत्ति और माइज़मिक पृष्ठभूमि से जुड़ा रोग है। उन्होंने कहा, “होम्योपैथी केवल अनुभव नहीं, प्रमाण का विज्ञान है।

क्रीम या स्टेरॉयड रोग को दबाते हैं, मिटाते नहीं। स्थायी समाधान तभी संभव है जब शरीर की आंतरिक प्रवृत्ति सुधारी जाए — और यही कार्य होम्योपैथी वैज्ञानिक रूप से करती है।”
देश–भर से आए चिकित्सकों ने प्रशंसा की और होम्योपैथिक चिकित्सा में अधिक शोध तथा जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।
यह भी पढ़े
नववर्ष के प्रथम दिन मेंहदार मंदिर में लगा श्रद्धालुओं की भीड़
सिंघौली डाकघर शाखा में विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन
तालिबानी सजा का खौफनाक मंजर! बाइक चोरी के शक में नाबालिग को भीड़ ने बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल


