महावीरी विजयहाता में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

स्थानीय विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में गणतंत्र के 77 वें संस्करण का स्वागत अनुशासन एवं भव्यता से किया गया। अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ सामूहिक भारत माता पूजन-आरती के पश्चात् महावीरी विजयहाता विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ शरद चौधरी ने ध्वजोत्तोलन किया।
गणतंत्र पर्व के इस अवसर पर महावीरी विजयहाता के उपाध्यक्ष डॉ रामइकबाल गुप्ता, सचिव प्रो. शंभु प्रसाद गुप्ता, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष जीवनारायण मल्लिक, सुभाष कुमार सिंह तथा अनेक समिति सदस्य उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त महावीरी बरहन गोपाल के अध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, सचिव पारसनाथ सिंह, सीवान के विभाग प्रचारक चंदन जी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर भैया-बहनों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसकी उपस्थित अभिभावकों सहित उपस्थित दर्शकों ने सराहना की।

आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ कुमार विजय रंजन ने किया। अतिथियों का परिचय प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने कराया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ चौधरी ने गणतंत्र की गरिमा और बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला।
विभाग निरीक्षक अनिल जी ने गणतंत्र की महानता, पंच-परिवर्तनों की आवश्यकता सहित लोकतंत्र में जनता की सत्ता जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु-भगिनी एवं कर्मचारीगण सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
यूपी की प्रमुख खबरें : अलंकार अग्निहोत्री निलंबित किए गए
आगामी 28 फरवरी को जीरादेई में आएंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
असुरों के आतंक को ईश्वर सदैव संहार करते है- मालती
एकमा, रसूलपुर व दाउदपुर थानों का वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने किया औचक निरीक्षण

